पलटवार / पीयूष गोयल ने स्वर्गीय पिता पर उठाए सवाल तो रितेश देशमुख बोले- उन्होंने कभी मेरी सिफारिश नहीं की - News Summed Up

पलटवार / पीयूष गोयल ने स्वर्गीय पिता पर उठाए सवाल तो रितेश देशमुख बोले- उन्होंने कभी मेरी सिफारिश नहीं की


Dainik Bhaskar May 14, 2019, 01:10 PM ISTकांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के दो बार मुख्यमंत्री रहे विलासराव देशमुख का 2012 में निधन हो गया थाबॉलीवुड डेस्क. लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। ऐसे में राजनेता एक दूसरे के लिए तीखी टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। पंजाब में कारोबारियों की एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. विलास राव देशमुख के खिलाफ बयान दिया। इसपर पूर्व मुख्यमंत्री के रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर पलटवार किया है।ट्विटर पर दिया रितेश ने जवाबरितेश ने अपने ट्विटर हैंडल पर गोयल का नाम लिए बगैर नोट में लिखा- 'पूर्व मुख्यमंत्री पर सवाल उठाना आपका अधिकार है लेकिन जो व्यक्ति अपना बचाव करने के लिए इस दुनिया में ना हो उन पर इस तरह की टिप्पणी करना गलत है।'पिता पर लगाया झूठा आरोप: रितेशरितेश आगे लिखते हैं- 'ये सच है कि मैं अपने पिता के साथ उस दिन ताज/ओबेरॉय होटल गया था। लेकिन उस वक्त नहीं जब गोलीबारी हो रही थी। ये झूठ है कि वो उस दौरान मुझे किसी फिल्म में रोल दिलाने की कोशिश कर रहे थे। मेरे पिता ने कभी भी डायरेक्टर्स या प्रोड्यूसर्स के पास मेरी सिफारिश नहीं की।'गोयल ने क्या कहा था? गोयल ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करते हुए 2008 में हुए मुंबई धमाकों का जिक्र किया। उन्होंने कहा- 'जब मुंबई धमाकों से दहल रही थी तब तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. विलास राव देशमुख अपने बेटे को फिल्में दिलाने में व्यस्त थे।'


Source: Dainik Bhaskar May 14, 2019 07:09 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */