पर्सनल फाइनेंस / कोरोना संकट में पैसों की जरूरत पड़ने पर पीपीएफ से लोन लेना रहेगा फायदेमंद, इससे कम ब्याज दर पर मिलता है कर्ज - News Summed Up

पर्सनल फाइनेंस / कोरोना संकट में पैसों की जरूरत पड़ने पर पीपीएफ से लोन लेना रहेगा फायदेमंद, इससे कम ब्याज दर पर मिलता है कर्ज


आप खाते में जमा कुल राशि का 25 प्रतिशत लोन के रूप में ले सकते हैंब्याज उस दर से एक फीसदी अधिक चुकाना होगा जो ब्याज पीपीएफ तहत मिल रहा हैदैनिक भास्कर May 30, 2020, 06:03 PM ISTनई दिल्ली. इस कोरोना संकट में आपका पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) आपको आर्थिक संकट से निकाल सकता है। अगर आपको पैसे की जरुरत है तो आप आसानी से अपने पीपीएफ पर लोन ले सकते हैं। यहां से आपको आसानी से और कम ब्याज पर लोन मिल सकता है। अगर आप भी लोन लेने का सोच रहे हैं तो हम आपको पीपीएफ पर लोन लेने के बारे में बता रहे हैं।पीपीएफ से लोन कब ले सकते हैं? PPF खाता खोलने के तीसरे साल से ही आप लोन ले सकते हो, इससे पहले आपको इस पर लोन नहीं मिलेगा। आप अपने पीपीएफ खाते पर तीसरे से लेकर छठे साल तक ही लोन ले सकते हो। अगर आपने दिसंबर 2017 में खाता खोला है तो आप 2019 से लेकर 2022 तक लोन ले सकते हो।कितना लोन मिलेगा? जिस महीने आपने लोन लिया है, उसके अगले महीने की शुरुआत से 36 महीने के अंदर आपको लोन की राशि (मूलधन) या तो एकमुश्त या किस्तों में चुकानी होगी। मूलधन चुकाने के बाद अधिकतम दो मासिक किस्तों में आप ब्याज चुका सकते हैं।कितना देना होगा ब्याज? नए बदलाव के अनुसार लोन की राशि पर ब्याज उस दर से एक फीसदी अधिक चुकाना होगा जो ब्याज पीपीएफ स्कीम के तहत आपको मिल रहा है। यानी अगर आपको अपने निवेश पर 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है तो लोन पर चुकाए जाने वाले ब्याज की दर 8.1 फीसदी होगी।समय से लोन का रिपेमेंट नहीं करने पर?


Source: Dainik Bhaskar May 30, 2020 12:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */