पर्सनल फाइनेंस / कोरोना क्राइसिस में मुद्रा लोन और पीएम स्वनिधि योजना सहित इन तरीकों से आप पैसों की समस्या को कर सकते हैं दूर - News Summed Up

पर्सनल फाइनेंस / कोरोना क्राइसिस में मुद्रा लोन और पीएम स्वनिधि योजना सहित इन तरीकों से आप पैसों की समस्या को कर सकते हैं दूर


पीएम स्‍वनिधि योजना के तहत सरकार 10 हजार की आर्थिक सहायता दे रही हैकई बैंकों ने कोविड-19 पर्सनल लोन की भी शुरुआत की हैदैनिक भास्कर Jun 24, 2020, 10:57 AM ISTनई दिल्ली. कोरोना वायरस के कारण कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को निकाला है या फिर उनकी सैलरी में कटौती की है। इसके अलावा कई लोगों के काम कोरोना के कारण बंद पड़े हैं। ऐसे में लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। अगर आपको पैसों की जरूरत है, तो कुछ तरीके हैं, जिनसे आप पैसों का इंतजाम कर सकते हैं।पीएफ अकाउंट से निकाल सकते हैं पैसेअगर आप एक नौकरी पेशा हैं तो आपकी जरूरत पीएफ खाते से पूरी हो सकती है। ध्यान रहे कि अगर आपको बहुत अधिक दिक्कत ना हो तो पीएफ के पैसे ना निकालें। सरकार द्वारा कोरोना क्राइसिस को देखते हुए सरकार ने पीएफ खाते से 75 फीसदी या तीन महीने के वेतन के बराबर रकम निकालने के परमिशन दी है। इस रकम का इस्तेमाल कर्मचारी अपनी जरूरतों के लिए कर सकते हैं और इसे फिर से जमा करने की जरूरत नहीं होगी।मुद्रा लोन लेकर शुरू कर सकते हैं खुद का बिजनेसनौरकी जाने के कारण आप बेरोजगार हो गए हैं और खुद का बिजनेस शुरू करना चाहें तो मुद्रा लोन भी ले सकते हैं। इसके तहत आप 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं और उसे चुकाने की अवधि 5 साल तक बढ़ाई जा सकती है। कोई भी व्यक्ति जो अपना स्वयं का व्यवसाय शुरु करना चाहता है, वह इस योजना के तहत लोन ले सकता है। इस योजना का उद्देश्य रेहड़ी-पटरी वाले से लेकर छोटे कारोबार को बिना किसी गारंटी (जमानत) के लोन मुहैया कराना है।SBI पर्सनल गोल्ड लोनस्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने पर्सनल गोल्ड लोन की सुविधा शुरू की है। इसके तहत ग्राहक सोना रखकर 20 लाख रुपए तक का कर्ज ले सकता है। एसबीआई के अनुसार न्यूनतम कागजी कार्रवाई और कम ब्याज दरों के साथ बैंकों द्वारा बेचे गए सोने के सिक्कों सहित सोने के गहने गिरवी रखकर बैंक से गोल्ड लोन का लाभ उठाया जा सकता है। इस पर आपको सिर्फ 7.75 फीसदी सालाना ब्याज देना होगा जो पर्सनल लोन के मुकाबले काफी कम है। एसबीआई के अलावा कई अन्य वित्तीय संस्थाओं से भी गोल्ड लोन ले सकते हैं।कोविड-19 पर्सनल लोनकुछ बैंकों ने कोविड-19 पर्सनल लोन की शुरुआत की है। इन बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, महाराष्ट्र बैंक और बैंक ऑफ इंडिया भी शामिल है। कोविड-19 पर्सनल लोन में जीरो प्रोसेसिंग फीस और कम ब्याज दर सहित कई सारी खूबिया हैं। अगर आपका बैंक कोविड-19 पर्सनल लोन की पेशकश कर रहा है, तो आप इसके लिए जा सकते हैं।सरकार की योजना का ले सकते हैं लाभअगर आप नौकरी जाने के कारण आपको आर्थिक समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है तो आप सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर खुद का कुछ छोटा-मोटा काम शुरू कर सकते हैं। हाल ही में शुरू की गई पीएम स्‍वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों, छोटे दुकान वालों, सब्जी वालों के लिए 10 हजार रुपए के लोन की पेशकश की गई है, जिसे किश्तों में लौटाया जा सकता है। इन पैसों से आप कोई छोटा-मोटा काम शुरू कर सकते हैं और जैसे-जैसे पैसे होते जाएं, वापस कर सकते हैं। इस लोन के लिए किसी गारंटी की भी जरूरत नहीं है।


Source: Dainik Bhaskar June 24, 2020 05:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */