Hindi NewsUtilityDiwali ; Festival ; Shopping ; Credit Card ; Online Shopping ; Personal Loan ; In This Festival Season, You Do Not Have Money For Household Expenses, So By Adopting These 7 Ways, You Too Can Fulfill Your Needs. पर्सनल फाइनेंस: इस फेस्टिवल सीजन में आपके पास घर के खर्चों के लिए नहीं हैं पैसे, तो ये 7 तरीके अपनाकर आप भी अपनी जरूरतों को कर सकते हैं पूरानई दिल्ली एक घंटा पहलेकॉपी लिंकअगर आप कोई सामान लेना चाहते हैं तो इसे नो कोस्ट EMI के जरिए ले सकते हैंअगर आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो इस पर भी लोन ले सकते हैंत्योहारों का मौसम आ गया है और कई ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट आपके लिए खास ऑफर लेकर आई हैं। ऐसे में लोगों का मन ढेर सारी खरीदारी करने का हो रहा होगा। लेकिन कोरोना के कारण छाई आर्थिक मंदी के कारण कई लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कई ऐसे तरीके हैं जिनसे आप अपने लिए पैसों का इंतजाम करके इस फेस्टिवल सीजन में शॉपिंग और घर की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।पर्सनल लोनपर्सनल लोन आपकी पैसों की समस्या को दूर करने का एक आसान तरीका हो सकता है। फेस्टिवल सीजन को देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, HDFC और ICICI सहित कई बैंकों ने पर्सनल लोन पर प्रोसेस फीस और अन्य चार्जेज नहीं लेने का फैसला किया है। इसके अलावा अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको आसानी से पर्सनल लोन मिल जाएगा।पर्सनल लोन की ब्याज दरेंबैंक ब्याज दर (%) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.90 पंजाब नेशनल बैंक 8.95 इंडियन बैंक 9.20 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 9.60 बैंक ऑफ महाराष्ट्र 9.70 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 9.85 यूको बैंक 10.05 बैंक ऑफ बड़ौदा 10.25 HDFC बैंक 10.75 कोटक बैंक 10.75क्रेडिट कार्ड से EMI पर लें सामानकई व्यापारी, ई-कॉमर्स वेबसाइट और रिटेलर आदि क्रेडिट कार्ड जारी करने वालों के साथ टाईअप करते हैं और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर ईएमआई का ऑप्शन देते हैं। इसके अलावा कई ई-कॉमर्स वेबसाइट क्रेडिट कार्ड से खरीदी पर नो-कॉस्ट EMI की सुविधा भी दे रही हैं।कंज्यूमर ड्यूरेबल लोनत्योहारी सीजन में शॉपिंग के लिए आप कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन लेने पर भी विचार कर सकते हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन पर लगने वाले शुल्क क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले शुल्कों की तुलना में कम होते हैं। गैर-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां या एनबीएफसी तरह-तरह के रिटेलरों और ब्रांडों के साथ मिलकर त्योहारों के मौसम में आसान कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन देते हैं।टॉप-अप होम लोनअपनी पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए आप बैंक से टॉप-अप होम लोन भी ले सकते हैं। ये लोन आपको कम ब्याज दर पर पैसे उपलब्ध कराता है। अगर आपने होम लोन लिया है तो बैंक से बात करके उस लोन पर आसानी से टॉप-अप करा सकते हैं। टॉप अप लोन की ब्याज दरें होम लोन से कुछ अधिक लेकिन पर्सनल लोन से कम होती हैं।यहां जानें कौन सा बैंक किस ब्याज दर पर ये लोन दे रहा हैबैंक ब्याज दर(%) कितना लोन ले सकते हैं (रु.) अवधि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 8.35- 10.50 नो लिमिट जब तक होम लाेन की अवधि है एचडीएफसी 8.05- 8.70 नो लिमिट 30 साल तक के लिए एक्सिस बैंक 8.25- 8.75 50 लाख जब तक होम लाेन की अवधि है आईसीआईसीआई 8.60- 9.40 नो लिमिट जब तक होम लाेन की अवधि हैक्रेडिट कार्ड पर लोनक्रेडिट कार्ड जारी करने वाली वित्तीय संस्थाएं कार्डधारकों को उनके कार्ड के प्रकार, खर्च और रीपेमेंट के आधार पर कर्ज देती हैं। एक बार एक कार्डधारक इस कर्ज का लाभ उठा लेता है, तो उसकी क्रेडिट सीमा उस राशि से कम हो जाएगी। हालांकि, कुछ कर्जदाता स्वीकृत क्रेडिट सीमा से ज्यादा और क्रेडिट कार्ड के बदले लोन देते हैं। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इस पर लोन ले सकते हैं। हालांकि इस पर आपको ब्याज चुकाना होता है जो 12 से लेकर 29 फीसदी सालाना तक हो सकता है। ये ब्याज दर आपकी प्रोफाइल पर निर्भर करती है।ओवरड्राफ्ट सुविधा का ले सकते हैं लाभकई बैंक अपने ग्राहकों को बैंक अकाउंट पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी देते हैं। ओवरड्राफ्ट सुविधा का फायदा तब लिया जा सकता है जब आपके अकाउंट में पैसे ना हों। हालांकि, इस पर ब्याज वसूला जाता है। आपको बता दें कि जन-धन खाते पर भी ओवरड्राफ्ट की सुविधा का लाभ मिलता है। इस सुविधा के तहत लिए गए पैसों को आप आसान किस्तों में वापस कर सकते हैं।FD पर ले सकते हैं लोनअगर आपके पास कोई फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) है तो उस पर लोन ले सकते हैं। इस पर आसानी से और कम ब्याज दर पर लोन मिलता है। कई बैंक ऐसे हैं जो एफडी पर 6 फीसदी से भी कम ब्याज पर लोन दे रहे हैं। अगर आप एफडी पर लोन लेते हैं तो आपको फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज से 1-2 फीसदी ज्यादा ब्याज देना होगा। जैसे मान लीजिए की आपकी एफडी पर 4 फीसदी ब्याज मिल रहा है तो आपको 6 फीसदी ब्याज दर पर लोन मिल सकता है। एफडी की वैल्यू का 90 फीसदी तक आप लोन ले सकते हैं। मान लीजिए आपकी एफडी की कीमत 1.5 लाख रुपए है तो आपको 1 लाख 35 हजार रुपए लोन मिल सकता है।कौन-सा बैंक किस ब्याज दर पर दे रहा लोन
Source: Dainik Bhaskar October 20, 2020 04:37 UTC