Hindi NewsLocalRajasthanJaipurRailways Is Saving More Than 76 Lakh Units Of Electricity Every Year; GMA Said, We Are Committed To Environmental And Energy Conservationपर्यावरण दिवस: हर साल 76 लाख से ज्यादा यूनिट बिजली बचा रहा है रेलवे; जीमए बोले, पर्यावरण और ऊर्जा संरक्षण के लिए हम प्रतिबद्व हैजयपुर 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकबिजली की बचत और पर्यावरण संरक्षण का उत्तरदायित्व आज व्यक्ति विशेष का न होकर सभी का हो गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित एक वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए रेलवे की ओर से सौर ऊर्जा, विद्युतीकृत इंजन से संचालित ट्रेनों का संचालन, पानी की बचत के लिए रि-साइक्लिंग प्लांट सहित अन्य कार्य प्रमुखता के साथ किए जा रहे हैं।उत्तर पश्चिम रेलवे भी अपने प्रयासों को गति देते हुए प्रदूषण रहित पर्यावरण की मुहिम को बढ़ने के साथ-साथ राजस्व की भी बचत कर रहा है। यहां अभी तक कुल 6906 केडब्ल्यूपी क्षमता के सोलर पैनल लगाए हैं। इससे रेलवे हर साल 76 लाख से अधिक यूनिट की ऊर्जा की बचत कर रहा है और 3.81 करोड रूपए के राजस्व की बचत कर रहा है। वहीं 156 मेगावॉट क्षमता के सोलर पैनल भी लगाए जा रहे हैं। वहीं स्वच्छ और हरित पर्यावरण के लिए 2723 डिब्बों में 8946 बायो-टॉयलेट लगाये जा चुके हैं। यह बायो-टॉयलेट कोचों में पूर्णतया और आंशिक रूप से फिट किए गए हैं। इसके अलावा वर्ष 2020-21 में 385 किलोमीटर रेलखण्ड के विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2021-22 में 980 किलोमीटर ब्रॉडगेज लाइनों को विद्युतीकृत किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।3154 रूट किलोमीटर रुट के विद्युतीकरण का कार्य 2,584 करोड रुपए की लागत के साथ किया जा रहा है और सभी रूट का विद्युतीकरण कार्य दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। स्टेट पॉल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा 32 स्टेशनों को सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं। इसके अलावा राजस्थान ऊर्जा विभाग द्वारा ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2020 के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे की 12 बिल्डिंग और इंस्टीट्यूट को ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार दिया गया है।
Source: Dainik Bhaskar June 04, 2021 16:30 UTC