सनबर्न इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक (ईडीएम) उत्सव में तीन पर्यटकों की मौत को लेकर विपक्ष जहां गोवा सरकार पर हमले कर रहा है, वहीं राज्य के संस्कृति मंत्री गोविंद गावडे ने सोमवार को कहा कि किसी ने लोगों को समारोह में शामिल होने के लिए बाध्य नहीं किया था. गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) ने इन मौत की सीबीआई जांच की मांग की. उत्तर गोवा के वगाटोर समुद्र तट पर आयोजित समारोह में पिछले तीन दिनों में तीन पर्यटकों की मौत हो गई. राज्य में कार्यक्रम की अनुमति देने के लिए सरकार की आलोचना के बारे में पूछे जाने पर गावडे ने कहा, 'सरकार युवकों को सनबर्न उत्सव में शामिल होने के लिए बाध्य नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम कराया गया और मौत के कारणों का खुलासा नहीं किया गया, क्योंकि विसरा को फोरेंसिंक जांच के लिए भेज दिया गया.
Source: NDTV December 31, 2019 14:15 UTC