Hindi NewsLocalHaryanaHisarStudent Missing After Giving Examपरीक्षा देकर आया छात्र लापताहिसार 1 दिन पहलेकॉपी लिंकहिसार| महावीर कॉलोनी स्थित शिव चौक वासी ममता की शिकायत पर उसके 18 वर्षीय बेटे हिमांशु के लापता होने पर केस दर्ज हुआ है। ममता ने बताया कि एक मार्च को उसका बेटा हिमांशु दोपहर 2 बजे जहाजपुल स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में परीक्षा देकर आया था। वह शाम पांच बजे घर से निकल गया था लेकिन लौटकर नहीं आया। हिमांशु बड़ा बेटा था। जब वह और पति काम पर होते हैं। तब बच्चों से चाचा व चाची गलत व्यवहार करते हैं। नशेड़ी बोलकर अपमान करते हैं। हिमांशु जब परीक्षा देकर घर आया था, तब वह गेट पर खड़ा था। उस दौरान चाची ने उसको गलत बोला था। बोली कि नशेड़ियों मर क्यों नहीं जाते? तुम मर जाओ।
Source: Dainik Bhaskar March 03, 2024 03:56 UTC