परीक्षा के समय बार-बार कॉल कर परेशान करती थी गर्लफ्रेंड, फेल हुआ तो मांगे साल भर के पैसे और फिर... - News Summed Up

परीक्षा के समय बार-बार कॉल कर परेशान करती थी गर्लफ्रेंड, फेल हुआ तो मांगे साल भर के पैसे और फिर...


यूपीएससी टॉपर ने जहां अपनी सफलता का श्रेय गर्लफ्रेंड को दिया था तो वहीं एक मामला ऐसा सामने आया है जहां गर्लफ्रेंड के चक्कर में एक शख्स फेल हो गया. लड़की बॉयफ्रेंड के इलजाम से इतनी परेशान हो गई कि उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी और उसे गिरफ्तार करा दिया. TOI की खबर के मुताबिक, खराब रिजल्ट को देखकर वो इतना गुस्सा गया कि उसने गर्लफ्रेंड पर आरोप लगा दिया कि पढ़ाई के दौरान परेशान करने की वजह से वो फेल हुआ. 13 साल की बच्ची ने लिखा उपन्यास, दिखाया सपनों का देश, जहां लोगों की जगह हैं सिर्फ बिल्लियांपैसे मांगने के लिए वो धमकियां देता था और फेसबुक पर उसकी फोटो पोस्ट करता था. जबरन वसूली, आपराधिक धमकी और धोखा देने के केस में पुलिस ने शख्स को हिरासत में ले लिया.


Source: NDTV May 14, 2019 06:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */