पति से धोखा, प्रेमी से प्यार! राजस्थान पुलिस ने मर्डर के आरोप में पत्नी को किया गिरफ्तार - News Summed Up

पति से धोखा, प्रेमी से प्यार! राजस्थान पुलिस ने मर्डर के आरोप में पत्नी को किया गिरफ्तार


पति से धोखा, प्रेमी से प्यार! राजस्थान पुलिस ने मर्डर के आरोप में पत्नी को किया गिरफ्तार धौलपुर: राजस्थान में धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में शेरगढ़ किले के पास हुए युवक रविकांत हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस पहले ही मुख्य आरोपी शाहरुख खान को हिरासत में ले चुकी है।

पत्थर से कुचलकर की गई थी हत्या

कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि कुछ दिन पहले दौनारी गांव निवासी रविकांत का शव शेरगढ़ किले के पास मिला था। जांच में सामने आया कि रविकांत की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की।

प्रेमी ने किया जुर्म कबूल

पुलिस ने बुधवार को आरोपी शाहरुख खान को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान शाहरुख ने स्वीकार किया कि उसने रविकांत की पत्नी के कहने पर इस वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद पुलिस ने साजिश में शामिल पत्नी की भूमिका की पुष्टि होने पर उसे भी गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच जारी है।


Source: Navbharat Times January 02, 2026 13:59 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */