पटना / नहीं रहे प्रशांत किशोर के पिता, दिल्ली में हुआ निधन - News Summed Up

पटना / नहीं रहे प्रशांत किशोर के पिता, दिल्ली में हुआ निधन


Dainik Bhaskar May 15, 2019, 05:58 PM ISTडॉक्टर श्रीकांत पांडेय का दिल्ली में मंगलवार की रात 8 बजे निधन हो गयापटना। जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के पिता डॉक्टर श्रीकांत पांडेय का दिल्ली में मंगलवार की रात 8 बजे निधन हो गया। डॉक्टर पांडेय अपने निवास स्थान बक्सर में ही अपनी क्लिनिक चलाते थे। हालांकि पिछले कई साल से वे दिल्ली में अपने बड़े पुत्र अजय किशोर के पास रह रहे थे।डॉक्टर पांडेय ने सरकारी चिकित्‍सक के तौर पर बक्‍सर के जलहरा पीएचसी से अपनी नौकरी की शुरुआत की थी। बाद में वे बक्‍सर सदर अस्‍पताल के उपाधीक्षक बने। एकीकृत बिहार में धनबाद से सेवानिवृत्‍त होने के बाद डॉक्टर पांडेय बक्‍सर में निजी प्रैक्‍टिस शुरू की।उनके दो पुत्र और दो पुत्री हैं। प्रशांत किशोर के अलावे उनके बड़े पुत्र अजय किशोर पहले पटना में व्‍यवसाय करते थे। लेकिन तीन साल पहले वे अपने परिवार के साथ दिल्ली चले गए और फिलहाल वे गाजियाबाद के वसुंधरा में रह रहे हैं। प्रशांत की एक बहन भी दिल्ली में रहती हैं। उनके पति सैन्‍य अधिकारी हैं।


Source: Dainik Bhaskar May 15, 2019 12:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */