संजय जयसवाल ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फिर कहा कि जल जमाव के दोषी अधिकारियों के ख़िलाफ़ वे जल्द से जल्द कार्रवाई करें. संजय जायसवाल ने कहा है कि नीतीश कुमार और सरकार में शामिल सभी लोगों की राय है कि विकास के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि बिहार में एनडीए एकजुट है और गठबंधन के अंदर कोई मतभेद नहीं. अमिताभ बच्चन ने बिहार के बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी लाखों की मदद, सुशील मोदी को सौंपा गया चेकसंजय जायसवाल ने आज समस्तीपुर पहुंचकर एलजेपी उम्मीदवार प्रिंस राज के चुनाव प्रचार की शुरुआत की. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के अलावा एनडीए के नेताओं के साथ मिलकर समस्तीपुर लोकसभा सीट पर जीत की रणनीति बनाई.
Source: NDTV October 10, 2019 15:00 UTC