पटना: बिहटा एलिवेटेड रोड और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा निर्माण कार्य: मुख्य सचिव का स्पॉट विजिट, जाम से निजात की उम्मीदपटना: बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने गुरुवार को बिहटा का दौरा किया। दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड और नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण कार्य के कारण लग रहे भीषण जाम की समस्या का जायजा लेना इस दौरे का मुख्य उद्देश्य था। मुख्य सचिव के साथ पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे। सबसे पहले मुख्य सचिव बिहटा चौक पहुंचे, जहां रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। निर्माण कार्य में लगी एजेंसियों को भी समय पर काम पूरा करने के लिए कहा गया। इसके बाद, मुख्य सचिव ने नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए हो रहे भूमि अधिग्रहण का जायजा लिया। उन्होंने कोरहर, देवकुली होते हुए सर्फदिनपुर गांव का दौरा किया और अधिकारियों से भूमि अधिग्रहण की प्रगति पर चर्चा की। मीणा ने बताया कि बिहटा चौक पर जाम एक बड़ी समस्या है। इससे मुक्ति के लिए डीएम और जिले के अन्य अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिहटा से परेव तक फोरलेन सड़क भी बनाई जाएगी। इस सड़क का भी उन्होंने निरीक्षण किया। निर्माण एजेंसी ने आश्वासन दिया है कि यह काम 45 से 60 दिनों में पूरा हो जाएगा। मुख्य सचिव ने बताया कि बिहटा चौक पर सरकार ने जमीन अधिग्रहित कर ली है और इस प्रक्रिया में कोई समस्या नहीं आ रही है। दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। किसान अपनी सहमति से जमीन दे रहे हैं और उन्हें मुआवजा भी दिया जा रहा है। दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड को देश का सबसे लंबा रोड बनाया जा रहा है और यह शीघ्र ही बनाकर तैयार हो जाएगा। इसके बन जाने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी। ये एलिवेटेड रोड बिहटा और आसपास के इलाकों में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Source: Navbharat Times November 21, 2024 18:52 UTC