पक्षी टकराया और टूट गई जहाज की 'नाक', जानें वाराणसी में पायलट ने कैसे 216 लोगों को बचाया - News Summed Up

पक्षी टकराया और टूट गई जहाज की 'नाक', जानें वाराणसी में पायलट ने कैसे 216 लोगों को बचाया


अगर जरा-सी चूक होती, तो विमान के सवार यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती थी. तकनीकी जांच में सामने आई क्षतिलैंडिंग के बाद की गई प्रारंभिक जांच में नोज सेक्शन में डेंट और हल्की दरार पाई गई. इसके बाद इंडिगो विमान को एयरपोर्ट के बे नंबर-03 पर खड़ा कर दिया गया. इंडिगो एयरलाइंस की ओर से यात्रियों के ठहरने के लिए वाराणसी शहर के विभिन्न होटलों में व्यवस्था की गई. मरम्मत और सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद ही विमान की आगे की उड़ान को लेकर फैसला लिया जाएगा.


Source: NDTV January 12, 2026 13:58 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */