पंजाब / दो दिन में 4 मवेशियों को दिया जहर, तड़प-तड़पकर निकले बेकसूरों के प्राण - News Summed Up

पंजाब / दो दिन में 4 मवेशियों को दिया जहर, तड़प-तड़पकर निकले बेकसूरों के प्राण


2 साल से यहां रहकर दूध बेचने का काम करता है तिब्बड़ी रोड निवासी गुरदयाल सिंह, थे 8 दुधारू पशुथाना सिटी पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कियाDainik Bhaskar Jul 23, 2019, 08:50 PM ISTगुरदासपुर. गुरुदासपुर में किसी शरारती तत्व ने एक व्यक्ति के 4 पालतु मवेशियों को जहर देकर मार डाला। 3 को सोमवार रात जहर दिया गया है, वहीं एक और गाय ने दो दिन तड़पने के बाद आज दम तोड़ दिया। पीड़त पशुपालक की शिकायत पर थाना सिटी की पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।तिब्बड़ी रोड के रहने वाले गुरदयाल सिंह पुत्र तारा सिंह ने बताया कि वह पिछले 2 साल से यहां रहकर दूध बेचने का काम करता है। उसके पास 8 दुधारू पशु थे। सोमवार रात करीब 10 बजे वह हवेली के ऊपर बने अपने घर में सोने के लिए चले गया, जबकि नौकर राजू पशुओं के पास सो रहा था। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे जब वो पशुओं का दूध निकालने के लिए नीचे आए तो देखा तो एक गाय व दो भैंस जमीन पर गिरी पड़ी थी। हिलाने का प्रयास किया तो पता चला कि तीनों मर चुकी हैं।इसी तरह शुक्रवार रात को भी किसी ने उसकी एक गाय को जहर खिला दिया था, लेकिन हो सकता है कि मात्रा कुछ कम रही होगी, जिसके चलते दो दिन तड़पने के बाद सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। उस गाय को दफनाकर ही हटे थे कि सोमवार रात फिर से उस शरारती तत्व ने तीन गायों को एक साथ जहर खिलाकर मार डाला। इस संबंधी थाना सिटी पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


Source: Dainik Bhaskar July 23, 2019 15:21 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */