आंतकी गुरपतवंत सिंह पन्नू।पंजाब में शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है। इससे पहले सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह ब्लू स्टार ऑपरेशन के बारे में बात करके लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा है। इसके. वीडियो में आतंकी पन्नू ने कहा कि 6 जून को ब्लू स्टार ऑपरेशन की 40वीं बरसी है। जरनैल सिंह भिंडरावाले और सेना आमने-सामने आ गए थे। ब्लू स्टार ऑपरेशन में कई लोगों की मौत भी हुई थी।पन्नू ने कहा कि आज वह चाहते हैं कि सिख युवा श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह को ज्यादा से ज्यादा ईमेल भेजें ताकि वह खालिस्तान रेफरेंडम मुहिम पर अपनी मुहर लगा सकें। पन्नू ने कहा कि पंजाब भारत के संविधान को नहीं मानता। पन्नू ने वीडियो में 40 साल पहले सेना द्वारा श्री दरबार साहिब में घुसने का वीडियो भी शेयर किया।सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू।कौन है आतंकी गुरपतवंत पन्नूभारत सरकार ने आतंकी गतिविधियां चलाने के आरोप में पन्नू के संगठन SFJ को 2019 में गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत प्रतिबंधित कर दिया था। गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा था कि SFJ सिखों के लिए जनमत संग्रह की आड़ में पंजाब में अलगाववाद और चरमपंथी विचारधारा का समर्थन कर रहा है।पन्नू पर साल 2020 में अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए उकसाने का आरोप लगा था। इसके बाद केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 को पन्नू को UAPA के तहत आतंकी घोषित कर दिया था। 2020 में सरकार ने SFJ से जुड़े 40 से ज्यादा वेब पेज और यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध लगा दिया था।
Source: Dainik Bhaskar May 31, 2024 20:54 UTC