Hindi NewsSportsCricketIpl 2020DC Vs KXIP IPL Live Score: Latest Breaking News On IPL UAE 2020 2nd Match | Delhi Capitals (DC) Vs Kings XI Punjab (KXIP) Live Cricket Score And Updatesसुपर ओवर में दिल्ली की जीत: पंजाब ने सिर्फ 3 रन का टारगेट देकर IPL में सुपर ओवर का सबसे छोटा स्कोर बनाया, मयंक के 89 रनों के बावजूद मैच टाई हुआ8 घंटे पहलेकॉपी लिंकडेब्यू मैच में पंजाब टीम के रवि बिश्नोई को 1 और शेल्डन कॉटरेल को 2 विकेट मिलेपिछली बार पंजाब के कप्तान रहे अश्विन दिल्ली से खेले, अपने पहले ओवर में 2 विकेट लिएआईपीएल का दूसरा ही मैच रोमांचक रहा। रविवार को दुबई में खेला गया दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब का मैच टाई हो गया और सुपर ओवर में दिल्ली ने पंजाब को हरा दिया। कगिसो रबाडा दिल्ली की जीत के हीरो रहे। उन्होंने सुपर ओवर में सिर्फ 2 रन देकर 2 विकेट लिए। पंजाब ने सुपर ओवर में महज 2 रन बनाए। यह आईपीएल में सुपर ओवर का सबसे छोटा स्कोर था। दिल्ली ने 2 बॉल में ही 3 रन का टारगेट हासिल कर मैच जीत लिया। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें...इससे पहले सुपर ओवर में सबसे कम 6 रन देने का रिकॉर्ड मिशेल जॉनसन और जसप्रीत बुमराह के नाम है। जॉनसन ने 2015 में राजस्थान रॉयल्स और बुमराह ने 2017 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था। मैच में आईपीएल इतिहास का 10वां सुपर ओवर खेला गया। दिल्ली ने सुपर ओवर में दूसरी बार जीत दर्ज की।दिल्ली के लिए कगिसो रबाडा ने सुपरओवर कियाबॉल क्या हुआ 1 राहुल ने 2 रन लिए 2 राहुल आउट 3 निकोलस पूरन आउटपंजाब के लिए मोहम्मद शमी ने सुपरओवर कियाबॉल क्या हुआ 1 डॉट बॉल 2 1 रन (वाइड बॉल) 3 ऋषभ पंत ने 2 रन बनाएसबसे महंगे और सबसे सस्ते खिलाड़ियों की परफॉरमेंसमैच में दिल्ली के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत थे। उन्हें दिल्ली ने 15 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। पंत ने संकट में घिरी दिल्ली की पारी को संभाला और 29 बॉल पर 31 रन बनाए। वहीं, दिल्ली के सस्ते खिलाड़ी मोहित शर्मा (50 लाख) मैच में काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 45 रन देकर 1 विकेट लिया।वहीं, पंजाब के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी कप्तान लोकेश राहुल (11 करोड़) मैच में कुछ खास नहीं कर सके और 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया। टीम के सबसे सस्ते खिलाड़ी सरफराज खान (25 लाख) सिर्फ 12 रन ही बना सके।आखिरी बॉल पर 1 रन नहीं बना सकी पंजाब158 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही। 55 रन पर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। वहीं, ओपनर मयंक अग्रवाल ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन जीत नहीं दिला सके थे। पंजाब को मैच की आखिरी बॉल पर जीत के लिए एक रन चाहिए था, लेकिन स्ट्राइक पर मौजूद क्रिस जॉर्डन रनआउट हो गए। दूसरी पारी का आखिरी ओवर स्टोइनिस ने किया था।पिछली बार पंजाब के कप्तान रहे अश्विन इस बार दिल्ली से खेले। उन्होंने एक ओवर किया, जिसमें 2 विकेट लिए। इसके बाद अश्विन फील्डिंग करते समय चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए थे। जानकारी के अनुसार, उनका कंधा डिसलोकेट हो गया है। वे कुछ मैचों के लिए बाहर हो सकते हैं।स्टोइनिस ने 53 रन की पारी खेली, मैन ऑफ द मैच भी रहेटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने 13 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ऋषभ पंत (31) और कप्तान श्रेयस अय्यर (39) ने पारी को संभालते हुए चौथे विकेट के लिए 73 रन की पार्टनरशिप की। आखिर में मार्कस स्टोइनिस ने 21 बॉल पर 53 रन की पारी खेलकर दिल्ली का स्कोर 8 विकेट पर 157 रन तक पहुंचाया। स्टोइनिस को मैन ऑफ द मैच चुना गया।Marcus Stoinis is adjudged the Man of the Match for his brilliant display with the bat and that FINAL over with the ball.#Dream11IPL #DCvKXIP pic.twitter.com/EoW7tH4Fzy — IndianPremierLeague (@IPL) September 20, 2020पहली पारी के आखिरी ओवर में क्रिस जॉर्डन ने 30 रन दिएपंजाब के लिए आखिरी ओवर क्रिस जॉर्डन ने किया। इसमें दिल्ली ने 30 रन बनाए। स्टोइनिस ने इस ओवर की पहली बॉल पर छक्का जड़ा। अगली गेंद वाइड रही। इसके बाद की लगातार 3 बॉल पर 3 चौके लगाए। ओवर की पांचवीं गेंद पर स्टोइनिस ने शानदार छक्का जड़ा। आखिरी बॉल जॉर्डन ने नो-बॉल फेंकी, लेकिन दूसरा रन लेने के चक्कर में स्टोइनिस रनआउट हो गए। ओवर की लास्ट बॉल पर नोर्त्जे ने 3 रन बनाए।बिश्नोई ने डेब्यू मैच में 1 विकेट लियापहली पारी में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उन्होंने शिमरॉन हेटमायर (7), पृथ्वी शॉ (5) और श्रेयस अय्यर (39) को पवेलियन भेजा। अंडर-19 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले रवि बिश्नोई और वेस्टइंडीज के गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल ने पंजाब के लिए आईपीएल का डेब्यू मैच खेला। इसमें रवि को 1 और कॉटरेल को 2 विकेट मिले। वहीं, दिल्ली के एनरिच नोर्त्जे ने भी लीग का अपना पहला मैच खेला।शमी ने पहली बार पावर-प्ले में एक से ज्यादा विकेट लिए।शमी ने आईपीएल में पहली बार पावर-प्ले में एक से ज्यादा विकेट लिए हैं। मैच में उन्होंने पावर-प्ले के अपने 3 ओवर में 2 विकेट लिए। कुल 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए। पिछले सीजन तक 42 पारी में उन्होंने पावर-प्ले के 80 ओवरों में सिर्फ 7 विकेट ही झटके थे। शमी ने आईपीएल करियर में अब तक 53 मैच में 45 विकेट लिए।
Source: Dainik Bhaskar September 20, 2020 13:01 UTC