चंडीगढ़ के पास एक चिड़ियाघर में 2 शेरों ने युवक को मार डाला. पंजाब के चंडीगढ़ से करीब 20 किलोमीटर दूर जिरकपुर में छतबीड़ चिड़ियाघर (Chhatbir Zoo) में रविवार को शेरों ने एक व्यक्ति को मार डाला. चिड़ियाघर के फील्ड निदेशक एम सुधागरब ने बताया, 'व्यक्ति के गर्दन पर जख्म के गहरे निशान हैं. दिल्ली के चिड़ियाघर में सफेद बाघ का शिकार बना नवयुवकबता दें कि देश की राजधानी दिल्ली के चिड़ियाघर में भी साल 2014 में ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई थी. VIDEO: दिल्ली के चिड़ियाघर में बाघ का शिकार बना नवयुवक(इनपुट: भाषा)
Source: NDTV January 20, 2019 18:43 UTC