पंचांग 7 जनवरी 2019: आज ही है चंद्र दर्शन - News Summed Up

पंचांग 7 जनवरी 2019: आज ही है चंद्र दर्शन


todays hindi panchang 7 january 2019 rahukal and shubh muhurtआचार्य कृष्णदत्त शर्माराष्ट्रीय मिति पौष 17 शक संवत् 1940 पौष शुक्ल प्रतिपदा सोमवार विक्रम संवत् 2075। सौर पौष मास प्रविष्टे 23, रबि-उल्सानी 30, हिजरी 1440 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 07 जनवरी सन् 2019 ई०। सूर्य उत्तरायण, दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु।राहुकाल प्रातः 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक। प्रतिपदा तिथि प्रातः 9 बजकर 19 मिनट तक उपरांत द्वितीया तिथि का आरंभ, उत्तराषाढ़ नक्षत्र रात्रि 8 बजकर 36 मिनट तक उपरांत श्रवण नक्षत्र का आरंभ, हर्षण योग अर्धरात्रोत्तर 3 बजकर 38 मिनट तक उपरांत वज्र योग का आरंभ।बव करण प्रातः 9 बजकर 19 मिनट तक उपरांत कौलव करण का आरंभ। चंद्रमा दिन रात मकर राशि पर संचार करेगा। आज ही चंद्र दर्शन, मुहूर्त 45।


Source: Navbharat Times January 06, 2019 19:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */