पंचकूला / छेड़छाड़ मामले में नर्सों ने सरकारी अस्पताल में डॉक्टर की जमकर पिटाई की - News Summed Up

पंचकूला / छेड़छाड़ मामले में नर्सों ने सरकारी अस्पताल में डॉक्टर की जमकर पिटाई की


एक नर्स ने डॉक्टर पर लगाया था छेड़छाड़ का आरोपमामले में विभाग ने बनाई थी जांच कमेटीदैनिक भास्कर Jul 14, 2020, 06:32 PM ISTपंचकूला. पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित सामान्य अस्पताल में एक नर्स से छेड़छाड़ करने पर डॉक्टर की जमकर धुनाई होने की घटना से पूरे अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। सहकर्मी नर्स के साथ हुई छेड़छाड़ का विरोध करते हुए आज नर्सों ने डॉक्टर की अस्पताल में ही जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद अस्पताल की नर्सों ने लामबंद होकर आरोपी डॉक्टर को अस्पताल से बाहर निकालने और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। वहीं मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। लेकिन डॉक्टर के खिलाफ शुरू की गई विभागीय जांच के कारण फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।क्या है मामला…जानकारी के अनुसार रात को कोरोना के मरीजों के लिए बनाए आइसोलेशन वार्ड में स्टाफ नर्स की ड्यूटी थी। वहां मनोरोग डॉक्टर राउंड पर आए थे। इसी दौरान उन्होंने नर्स से छेड़छाड़ शुरू कर दी। आरोप है कि जब डॉक्टर छेड़छाड़ कर रहा था, उस वार्ड में कोई भी मरीज नहीं था। स्टाफ नर्स ने डॉक्टर पर शराब के नशे में धुत होने का आरोप लगाया है।छेड़छाड़ के दौरान स्टाफ नर्स ने इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी तो मौके पर पीएमओ और आरएमओ पहुंचे। उनके सामने ही डॉक्टर आइसोलेशन वार्ड से लिफ्ट के जरिए फरार हो गया। अधिकारियों ने डॉक्टर को रोका, लेकिन डॉक्टर ने टिफिन को कार में रखने का बहाना लगाया और वहां से भाग गया।


Source: Dainik Bhaskar July 14, 2020 10:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */