पंचकूला के शिव मंदिरों में उमड़ी भीड़:शिव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़पंचकूला में सावन के पहले सोमवार को मंदिरों में भक्तों का जन सैलाब उमडा। शहर के मंदिरों में भक्तों ने बम-बम भोले और हर-हर महादेव के नारों के साथ शिवलिंग के दर्शन कर जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल और सेवा दल के करीब 150 से ज्यादा. श्री प्राचीन शिव मंदिर सकेतड़ी में शिवलिंग का भव्य शृंगार किया गया। जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की लंबी कतार लगी रही। बम-बम भोले की गूंज से पूरा देव भूमि शिव मय हो गया।रात में निकली कांवड़ियों की टोलीदेर रात पंचकूला की हर गली हर नुक्कड़ से कांवड़ियों की टोली निकली। ये टोलियां सावन के पहले सोमवार को जलाभिषेक के लिए प्राचीन शिव मंदिर सकेतड़ी महादेवपुर पहुंचीं।पांडव कालीन इस मंदिर में रविवार की रात से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। सोमवार को करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु माथा टेकने की संभावना है। भक्त सुबह से ही मंदिर में जलाभिषेक के लिए लाइन में खड़े हैं।मंदिर में जलाभिषेक करती महिलाएंभक्तों को बांटने बनाई 35 क्विंटल दूध से खीरसावन के पहले सोमवार पर शिवलिंग पर लोग दूध चढ़ाएंगे। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए फल और दूध की छबील लगाई जाएगी। मंदिर में माल पूड़े, सब्जी के साथ 35 क्विंटल दूध की खीर बनाकर भक्तों में वितरण किया जा रहा है।शहर के अन्य मंदिरों में भी भीड़शहर के सेक्टर-9 और 19 स्थित प्राचीन शिव मंदिरों में भी आयोजन हो रहे है। इसके अलावा सेक्टर-15 स्थित रधुनाथ मंदिर, सेक्टर-17 स्थित गौरी शंकर मंदिर सहित शहर के अन्य मंदिरों में भी भगवान शिव की विधि विधान से पूजा की जा रही है।
Source: Dainik Bhaskar July 22, 2024 14:20 UTC