पंखुड़ी पाठक का दावा, इस 'अपमान' के बाद समाजवादी पार्टी की पब्लिक रैली में नहीं जाती हैं डिंपल! - News Summed Up

पंखुड़ी पाठक का दावा, इस 'अपमान' के बाद समाजवादी पार्टी की पब्लिक रैली में नहीं जाती हैं डिंपल!


Views: 1136समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने अकेले पब्लिक रैली करना क्यों छोड़ा इसका जवाब, खुद अब कांग्रेस के साथ जुड़ चुकीं पंखुड़ी पाठक ने समाजवादी पार्टी का साथ क्यों छोड़ा इसका जवाब, पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट के जरिए दिया है। पंखुड़ी ने लिखा है, नई हवा है, नई सपा है लेकिन चरित्र महिला विरोधी है, डिंपल जी को इनके लोगों ने छेड़ा तो उन्होंने अकेले पब्लिक रैली करनी छोड़ दी। मुझ जैसी गैर राजनीतिक परिवार की महिला के पास वह लग्जरी नहीं थी तो मैंने पार्टी छोड़ दी। कार्यकर्ता तो नेतृत्व का आईना हैं, यह अपना चरित्र नहीं बदलते।


Source: Navbharat Times February 27, 2021 11:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */