पंकज ठाकुर मौत मामला सिवनी: आक्रोश, पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया - News Summed Up

पंकज ठाकुर मौत मामला सिवनी: आक्रोश, पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया


पंकज ठाकुर की मौत पर सिवनी में उबाल, युवाओं का आक्रोश तेजSeoni 21 December 2025सिवनी यशो:- मुंगवानी रोड क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान में मिले युवक पंकज ठाकुर के शव के मामले ने सिवनी शहर में गंभीर सामाजिक चिंता और आक्रोश का माहौल बना दिया है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में युवा एवं क्षेत्रीय नागरिक एकजुट होकर सिवनी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिले और मामले में निष्पक्ष, पारदर्शी व त्वरित जांच की मांग रखी।युवाओं का कहना— मामले को हल्के में न लिया जाएपुलिस अधिकारियों से हुई मुलाकात के दौरान युवाओं ने कहा किपंकज ठाकुर की मौत को सामान्य मानकर जल्दबाजी में कोई निष्कर्ष निकालना न्यायसंगत नहीं होगा।घटनास्थल, समय, परिस्थितियां और घटनाक्रम कई गंभीर सवाल खड़े करते हैं, जिनकी हर पहलू से गहन जांच आवश्यक है।निष्पक्ष जांच, साक्ष्यों की पड़ताल और दोषियों पर कार्रवाई की मांगयुवाओं ने मांग रखी कि—पोस्टमार्टम रिपोर्ट की गंभीर व निष्पक्ष समीक्षा की जाएकॉल डिटेल, मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज की जांच होयदि किसी भी व्यक्ति की संलिप्तता सामने आती है, तो तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएपुलिस अधीक्षक को सौंपा गया ज्ञापनइसी क्रम में समस्त राजपूत (क्षत्रीय) समाज सिवनी द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला सिवनी (म.प्र.) को लिखित ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में मामले को संदिग्ध बताते हुए उच्च स्तरीय जांच एवं विशेष जांच दल (S.I.T.) गठित करने की मांग की गई।ज्ञापन सौंपने वालों ने यह भी बताया कि मृतक पंकज ठाकुर के पास घटना से पहले 3 से 5 लाख रुपये नकद होने की जानकारी है, जिसकी भी जांच किए जाने की मांग रखी गई।पुलिस ने दिया भरोसा— निष्पक्ष जांच और तय समय-सीमा में कार्रवाईज्ञापन सौंपने वालों के अनुसार,पुलिस अधिकारियों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर ठोस कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।साथ ही यह भी बताया गया कि –जांच के लिए एक समय-सीमा निर्धारित की गई है,ताकि मामले का शीघ्र और निष्कर्षपूर्ण निराकरण हो सके।पुलिस अधिकारियों ने कहा कि-पोस्टमार्टम रिपोर्ट, तकनीकी साक्ष्य और अन्य तथ्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।परिजनों की आशंका, पूरे शहर की निगाहें जांच परमृतक के परिजन पहले ही इस मौत को सामान्य मानने से इनकार कर चुके हैं।अब पूरे शहर की निगाहें—👉 पुलिस जांच की निष्पक्षता👉 तय समय-सीमा में कार्रवाई👉 और अंतिम निष्कर्षपर टिकी हुई हैं।आगे की स्थितियुवाओं और समाज के प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया है कि –यदि तय समय-सीमा में पंकज ठाकुर मौत मामला के ठोस परिणाम सामने नहीं आते,तो वे आगे भी न्याय की मांग को लेकर संगठित रूप से आवाज उठाएंगे।https://www.jagran.com/news/national-jagran-special-youth-generation-suffers-from-anger-17036003.htmlPost Views: 346


Source: Dainik Jagran December 21, 2025 10:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */