न्यू ईयर पर जंगल में बने होटलों में रही रौनक: रात 12 बजते ही नए साल का किया वेलकम, फोटो और वीडियो में देखें सेलिब्रेशनअलवर 1 दिन पहलेकॉपी लिंकइस तरह सामूहिक सेलिब्रेशन ।अलवर में नए साल के स्वागत में होटलों में खूब रौनक रही। 12 बजते ही नए साल का वेलकम किया गया। डीजे पर लोग जमकर झूमे। शहर और कस्बों के अधिकतर होटलों में नए साल का जश्न मनाया गया। हर होटल का अपना पैकेज रहा।कहीं खाने मैन्यू खास रहा तो कहीं लोक संस्कृति का रंग देखने
Source: Dainik Bhaskar January 01, 2024 10:20 UTC