Dainik Bhaskar May 14, 2019, 09:32 PM IST11 साल की विक्टोरिया ड्रैगन और फिजिक्स पर शोध करना चाहती हैप्रधानमंत्री जैसिंडा आर्डर्न ने कहा- अभी हमारे पास ऐसी कोई योजना नहींवेलिंगटन. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा आर्डर्न को 11 साल की विक्टोरिया ने रिसर्च करने की अनुमति लेने के लिए रिश्वत दी। उसने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा। साथ में 5 न्यूजीलैंड डॉलर (करीब 232 रु.) भेेजे। विक्टोरिया ड्रैगन और फिजिक्स पर शोध करना चाहती है। उसकी इच्छा है कि सरकार उसे ड्रैनर ट्रेनर बनने के लिए शक्तियां दें। प्रधानमंत्री ने रिश्वत यह कहते हुए लौटा दी कि फिलहाल सरकार ऐसी कोई रिसर्च नहीं कर रही है।पत्र के जवाब में प्रधानमंत्री जैसिंडा ने लिखा, ‘‘दुर्भाग्यवश हमारा विभाग अभी फिजिक्स और ड्रैगन को लेकर कोई काम नहीं कर रहा है। मैं आपके द्वारा भेजी गई रिश्वत लौटा रही हूं।’’ प्रधानमंत्री ने लड़की को टेलीपैथी और ड्रैगन पर शोध के विचार के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, ‘‘अब मैं उन ड्रैगन पर नजर रखूंगी। क्या वे सूट पहनते हैं?’’साइंस वेब सीरीज देखकर जागी लड़की की दिलचस्पीविक्टोरिया के भाई ने बताया कि नेटफ्लिक्स की साइंस सीरीज "स्ट्रेंजर थिंग्स’ देखने के बाद, उनकी छोटी बहन की इसमें रुचि जागी। वेब सीरीज में दिखाया जाता है कि टेलीपैथी और टेलीकाइनेटिक के जरिए दिमाग का उपयोग करके चीजों को स्थानांतरित कर सकते हैं।पहले भी एक बच्ची के पत्र का जवाब दे चुकी हैं जैसिंडाजैसिंडा आर्डर्न ने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए पिछले साल बेटी को जन्म दिया था। यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री जैसिंडा ने लड़की के पत्र का जवाब दिया है। इसके पहले भी मार्च में एक ट्विटर यूजर ने जैसिंडा आर्डर्न द्वारा आठ वर्षीय बच्ची को भेजे गए पत्र की फोटो पोस्ट की थी। इसमें उन्होंने खतरनाक हथियारों पर प्रतिबंध के विचार की सराहना की थी।
Source: Dainik Bhaskar May 14, 2019 14:32 UTC