नौवीं की परीक्षा में कम आए नंबर तो परिवार ने डांटा, छात्रा ने आहत हो उठा लिया खौफनाक; 10वीं मंजिल से लगाई छलांगएग्जॉटिका ड्रीम विला सोसायटी में गुरुवार को उस वक्त सनसनी मच गई जब कक्षा नौ की एक छात्रा ने 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। जांच के दौरान पता चला है कि छात्रा के 9वीं कक्षा की परीक्षा में कम अंक आए थे। इस वजह से घर वालों ने उसको डांट लगा दी थी। इससे वह आहत हो गई और खौफनाक कदम उठा लिया।नोएडा पुलिस कर रही मामले की जांच। फाइल फोटो
Source: Dainik Jagran May 16, 2024 19:09 UTC