Dainik Bhaskar Jun 12, 2019, 11:03 AM ISTदिसंबर 2018 में 3 चरणों में जारी हुआ था विज्ञापन, अब दोबारा मांगे जाएंगे आवेदनचंडीगढ़ (मनोज कुमार)। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) ने स्किल डेवलपमेंट एंड इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग डिपार्टमेंट में 2642 पदों की भर्ती रद्द कर दी है। इन भर्तियों के लिए दिसंबर 2018 में 3 चरणों में विज्ञापन जारी किए थे। युवाओं ने 18 से 150 रुपए तक की फीस जमा कराई थी। कमीशन ने कुछ दिन पहले ही परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी किया था। इनमें कुछ कैटेगिरी की परीक्षा 10 जून से तो कुछ की जून के आखिरी सप्ताह में तय हुई थी। कमीशन ने तीन दिन पहले परीक्षा स्थगित की और अब भर्ती ही रद्द कर दी है। कमीशन की ओर से भर्ती के लिए दोबारा आवेदन मांगे जाएंगे। हालांकि, उस वक्त पहले आवेदन करने वालों को समय के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी। साथ ही उन्हें दोबारा फीस जमा नहीं करानी पड़ेगी, लेकिन आवेदन करना होगा।ग्रुप-डी: पिता के निधन पर अंकों का लाभ लेने वालों से मांगा प्रमाण पत्रग्रुप-डी के 18 हजार से ज्यादा पदों पर हुई भर्ती में जिन अभ्यर्थियों ने पिता के निधन पर अंकों का लाभ लिया है, उन्हें इसका प्रमाण पत्र देना होगा। प्रमाण पत्र नायब तहसीलदार या तहसीलदार से बनवाना होगा। यह अधिकारी तब ही बनाकर देंगे, जब प्रार्थना पत्र पर पंच या सरपंच, पार्षद, विधायक या सांसद के हस्ताक्षर होंगे। मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने इस बारे में निर्देश जारी किए हैं।
Source: Dainik Bhaskar June 12, 2019 05:26 UTC