Hindi NewsLocalChandigarh15 Lakhs Cheated In The Name Of Getting A Job In PGI Chandigarh, Sent Fake Appointment Letter; Threatened To Kill And Kidnap Family When Asked For Money Back. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपनौकरी के नाम पर 15 लाख की ठगी: रिश्तेदार ने रुपए लेकर चंडीगढ़ PGI का फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर दिया, झूठ सामने आने पर दी जान से मारने की धमकीचंडीगढ़ 5 घंटे पहलेकॉपी लिंकपीड़ित ने बताया कि उसकी बुआ की पोती विशाखा और उसके पति ने मिलकर उसके साथ ठगी की है। इनके खिलाफ केस भी दर्ज कराया है।- प्रतीकात्मक फोटो।PGI चंडीगढ़ में नौकरी देने का झांसा देकर एक युवती से 15 लाख रुपए की ठगी की गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यहां सबसे हैरानी वाली बात ये है कि ठगी करने वाला युवती का रिश्तेदार है।पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित शिवानी ने बताया कि हिमाचल के मंडी जिले की सरकाघाट तहसील के गांव कोट की रहने वाली उसकी बुआ की पोती विशाखा और उसके पति ने मिलकर उसके साथ ठगी की है। उसने बताया कि विशाखा का पति संजीव PGI चंडीगढ़ में सुपरवाइजर के पद पर तैनात है। दोनों ने मिलकर उसे PGI में LDC की पक्की नौकरी लगवाने का झांसा देकर 15 लाख रुपए ठगे हैं।शिवानी ने बताया कि जब दोनों उनके घर कालका आए तो परिवार ने बातों में आकर 75 हजार नकद दे दिए और बाकी के रुपए बैंक खाते में जमा करवाने की बात की। इसके बाद शिवानी ने अपने परिवार और दूसरे रिश्तेदारों से इतने पैसे इकट्ठे कर उनके खाते में भेज दिए।इसके बाद इस साल फरवरी में उसे PGI चंडीगढ़ की अथॉरिटी के हस्ताक्षर और स्टैंप लगा ज्वॉइनिंग लेटर स्पीड पोस्ट के जरिए भेज दिया। जब शिवानी ने इस बाबत आरोपी संजीव से बात की तो उसने उसे ये कहकर PGI जाने से रोक दिया कि लेटर PGI की ओर से आया है लेकिन अभी वहां जाने की जरूरत नहीं। इसके बाद शिवानी को उसपर शक हुआ।फिर 18 मार्च को उसे एक और लेटर मिला। इसपर ज्वाइनिंग की तारीख नहीं थी और यह लेटर कांट्रेक्ट बेस का था। फिर संजीव से बात की तो वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद संजीव ने शिवानी का फोन उठाना भी बंद कर दिया।जब शिवानी से उससे अपने पैसे वापस मांगे तो संजीव उसके परिवार को जान से मारने और अपहरण की धमकी देने लगा। इसके बाद कालका थाना पुलिस में शिकायत दी गई। कालका थाना प्रभारी महावीर सिंह के मुताबिक शिवानी के बयान पर विशाखा,संजीव कुमार और उसके भाई दीपू के खिलाफ धारा 406, 420, 468, 120B के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
Source: Dainik Bhaskar May 28, 2021 09:34 UTC