नो बैग डे / अब बिना बैग के स्कूल जाएंगे स्टूडेंट्स, सीबीएसई स्कूलों के बच्चों ने ‘नो बैग डे’ को बताया ‘राइट चॉइस’ - News Summed Up

नो बैग डे / अब बिना बैग के स्कूल जाएंगे स्टूडेंट्स, सीबीएसई स्कूलों के बच्चों ने ‘नो बैग डे’ को बताया ‘राइट चॉइस’


अशोक गुप्ताआईआईएस डीन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. अशोक गुप्ता का कहना है कि ‘नो बैग डे’की पहल का स्वागत करते हैं। सरकारी स्कूलों को इससे एक नई दिशा मिलेगी। बड़ी कक्षाओं के लिए नए सेशन से प्रयोग किया जा सकता है।को-करिकुलम एक्टिविटीज से जुड़ेंगे बच्चे : डॉ. रुचिराटैगोर ग्रुप की सीईओ डॉ. रुचिरा सोलंकी ने बताया कि ‘नो बैग डे’ से स्टूडेंट्स को बाकी एक्टिविटीज में भाग लेने का मौका मिलेगा। उस एक दिन में आप लेक्चर, सेशन, टॉक शो, विजिट जैसी एक्टिविटीज में बच्चों को शामिल कर सकते हैं।पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के लिए अच्छी पहल : जयश्री पेड़ीवालजयश्री पेड़ीवाल स्कूल की डायरेक्टर ने बताया कि बजट में स्कूलों के लिए आए नियमों से बच्चों पर प्रेशर कम होगा। अगलेे सेशन से हम भी शनिवार को ‘नो बैग डे’ मनाएंगे। पर्सनैलिटी डेवलप करने की यह पहल अच्छी है।स्टडी करके अगले सत्र में लागू करेंगे ‘नो बैग डे’ : डॉ. संदीप बख्शी के मुताबिक, ‘नो बैग डे’ काफी सराहनीय कदम है। यकीनन इससे बच्चों को खेल-खेल में सीखने का मौका मिलेगा। एकेडमिक काउंसिल से डिस्कस करके ‘नो बैग डे’इनिशिएटिव को अगले सत्र से लागू करेंगे।


Source: Dainik Bhaskar February 21, 2020 12:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */