नीतीश कुमार को निशाना बनाते रहे गिरिराज सिंह आखिर शांत क्यों हो गए? यह है कारण - News Summed Up

नीतीश कुमार को निशाना बनाते रहे गिरिराज सिंह आखिर शांत क्यों हो गए? यह है कारण


खास बातें गिरिराज को बिहार सरकार को घेरने की मुहिम में पार्टी नेतृत्व का समर्थन नही सुशील मोदी के ट्वीट गिरिराज की सभी आलोचनाओं का जवाब माने गए गिरिराज ने नीतीश के मुखर आलोचक के रूप में अपनी जगह बना लीकेंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) अपने पार्टी हाई कमान की फटकार के बाद पिछले दो दिनों से शांत हैं. हालांकि बिहार भाजपा के कद्दावर नेता और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के करीबियों का हमेशा दावा था कि गिरिराज की अपनी सरकार को घेरने की इस मुहिम को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का कोई समर्थन प्राप्त नहीं था. वहीं गिरिराज समर्थकों का कहना है कि उन्होंने अपने वाणी को फिलहाल विराम दिया है, लेकिन नीतीश कुमार के मुखर आलोचक के रूप में उन्होंने अपनी जगह बना ली है. वहीं गिरिराज विरोधियों का मानना है कि अपने निजी प्रचार के चक्कर में उन्होंने एनडीए के घटक दलों के कार्यकर्ताओं में एक-दूसरे के प्रति संशय की स्थिति जरूर पैदा कर दी है. पटना में बाढ़ हुई कम, लेकिन बीजेपी-जेडीयू के बीच 'पानी सिर के ऊपर'VIDEO : नीतीश की फोटो पर गिरिराज का तंज, सीएम ने दिया जवाब


Source: NDTV October 09, 2019 11:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */