निवेश / स्मॉल कैप म्युचुअल फंड में शुरू हुई रिकवरी, पिछले 3 महीनों में निफ्टी 100 में 46 और निप्पोन में 42 फीसदी की हुई बढ़ोतरी - News Summed Up

निवेश / स्मॉल कैप म्युचुअल फंड में शुरू हुई रिकवरी, पिछले 3 महीनों में निफ्टी 100 में 46 और निप्पोन में 42 फीसदी की हुई बढ़ोतरी


पिछले 6 महीनों में निफ्टी में 1762 पॉइंट यानी करीब 14 फीसदी की गिरावट आई हैबीते 6 महीनों में निफ्टी 100 स्मॉल कैप म्युचुअल फंड में 23 फीसदी की गिरावट आई हैदैनिक भास्कर Jul 14, 2020, 02:17 PM ISTनई दिल्ली. कोरोना महामारी के कारण निवेशकों में डर का माहौल बना हुआ है। शेयर बाजार हो या म्युचुअल फंड सभी जगह गिरावट देखी जा रही है। पिछले 6 महीनों में निफ्टी में करीब 1762 पॉइंट यानी करीब 14 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं बीते 6 महीनों (27 जनवरी से 10 जुलाई) में निफ्टी 100 स्मॉल कैप म्युचुअल फंड में 23 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि बीते 4 महीनों में बाजार में रिकवरी देखी गई है।6 महीने में कितना नीचे आया निफ्टी14 जनवरी को निफ्टी 12362 अंक पर था जो 14 जुलाई को 10600 अंक पर आ गया। इसमें करीब 1762 पॉइंट यानी करीब 14 फीसदी की गिरावट आई है। 14 जनवरी से 23 मार्च तक निफ्टी में गिरावट आई है। इस दौरान इसमें 38 से ज्यादा के गिरावट आई थी। हालांकि इसके बाद से इसमें रिकवरी देखने को मिली है। 24 मार्च से 14 जुलाई तक 38 से ज्यादा की रिकवरी हुई है।6 महीने में कैसा रहा स्मॉल कैप म्युचुअल फंड का प्रदर्शनबाजार की गिरावट के दौरान निफ्टी ने स्मॉल कैप म्युचुअल फंड से बेहतर परफॉर्म किया है। यहां हम आपको कुछ बड़े फंड हाउस और पिछले 6 महीने और 1 साल के परफॉर्मेंस के बारे में बताएंगे।आदित्य बिरला सन लाइफइसमें पिछले 6 महीनों (27 जनवरी से 10 जुलाई) में 22 फीसदी की गिरावट आई है 27 जनवरी से 24 मार्च तक इसमें 42 फीसदी की गिरावट आई थी इसके बाद 24 मार्च से 10 जुलाई तक 33 फीसदी की रिकवरी हुई।SBIइसमें पिछले 6 महीनों (27 जनवरी से 10 जुलाई) में 12 फीसदी की गिरावट आई है 27 जनवरी से 24 मार्च तक इसमें 33 फीसदी की गिरावट आई थी इसके बाद 24 मार्च से 10 जुलाई तक 32 फीसदी की रिकवरी हुई।HDFCइसमें पिछले 6 महीनों (27 जनवरी से 10 जुलाई) में 19 फीसदी की गिरावट आई है 27 जनवरी से 24 मार्च तक इसमें 40 फीसदी की गिरावट आई थी इसके बाद 24 मार्च से 10 जुलाई तक 36 फीसदी की रिकवरी हुई।निप्पोन इंडियाइसमें पिछले 6 महीनों (27 जनवरी से 10 जुलाई) में 15 फीसदी की गिरावट आई है 27 जनवरी से 24 मार्च तक इसमें 40 फीसदी की गिरावट आई थी इसके बाद 24 मार्च से 10 जुलाई तक 42 फीसदी की रिकवरी हुई।निफ्टी 100इसमें पिछले 6 महीनों (27 जनवरी से 10 जुलाई) में 23 फीसदी की गिरावट आई है 27 जनवरी से 24 मार्च तक इसमें 47 फीसदी की गिरावट आई थी इसके बाद 24 मार्च से 10 जुलाई तक 46 फीसदी की रिकवरी हुई।एक साल में किस स्मॉल कैप म्युचुअल फंड ने दिया कितना रिटर्न


Source: Dainik Bhaskar July 14, 2020 08:38 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */