निवेश में 5 साल की देरी से हो सकता है आपको 1 करोड़ का नुकसान! - News Summed Up

निवेश में 5 साल की देरी से हो सकता है आपको 1 करोड़ का नुकसान!


अलग-अलग उम्र में निवेश इस कहानी में तीन अलग-अलग उम्र में एक समान निवेश शुरू करने पर 58 साल की उम्र में रिटायरमेंट के बाद जो कॉर्पस तैयार होता है उसमें लाखों नहीं बल्कि करोड़ रुपये का अंतर होता है। तीन निवेशक- A,B,C अलग-अलग उम्र में हर महीने 5000 रुपये मंथली सेविंग्स की शुरुआत करते हैं। सभी निवेशक 58 साल की उम्र तक निवेश करते हैं। ऐसे में रिटायरमेंट का कॉर्पस किस तरह तैयार होगा उसे समझने की कोशिश करते हैं।रिटायरमेंट फंड 2.6 करोड़ माना कि A 23 साल की उम्र में 5000 रुपये मंथली निवेश की शुरुआत करता है। इंट्रेस्ट रेट 11 पर्सेंट सालाना मान लेते हैं। वह इसे 58 सालों तक जारी रखता है। मतलब वह हर महीने 5000 रुपये के हिसाब से अगले 35 सालों तक निवेश करता है। कैलकुलेशन के आधार पर उसका रिटायरमेंट फंड करीब 2.6 करोड़ रुपये का होगा।रिटायरमेंट फंड करीब 1.4 करोड़ माना कि B 28 साल की उम्र में हर महीने 5000 रुपये निवेश की शुरुआत करता है। उसे भी सालाना 11 पर्सेंट का इंट्रेस्ट रेट मिलेगा और वह 58 साल की उम्र तक निवेश करता है। उसका रिटायरमेंट फंड करीब 1.4 करोड़ का होगा। मतलब, ए के मुकाबले उसका रिटायरमेंट फंड करीब 1.2 करोड़ से घट गया।रिटायरमेंट फंड करीब 80 लाख इसी तरह C 33 साल की उम्र में हर महीने रिटायरमेंट के लिए 5 हजार रुपये सेविंग्स करता है। उसे भी 11 पर्सेंट सालाना इंट्रेस्ट मिलता है। वह भी 58 साल की उम्र तक निवेश करता है। उसका रिटायरमेंट फंड करीब 80 लाख रुपये का होगा। मतलब बी के मुकाबले 60 लाख कम और ए के मुकाबले 1.8 करोड़ कम।


Source: Navbharat Times October 17, 2020 13:53 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */