निवेश का मौका: 12 मार्च को बंद होगा इनवेस्को का ESG इक्विटी फंड, कम से कम 1,000 रुपए का कर सकते हैं निवेश - News Summed Up

निवेश का मौका: 12 मार्च को बंद होगा इनवेस्को का ESG इक्विटी फंड, कम से कम 1,000 रुपए का कर सकते हैं निवेश


Hindi NewsBusinessInvesco's ESG Equity Fund To Close On March 12, Can Invest At Least Rs 1,000Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपनिवेश का मौका: 12 मार्च को बंद होगा इनवेस्को का ESG इक्विटी फंड, कम से कम 1,000 रुपए का कर सकते हैं निवेशमुंबई 19 घंटे पहलेकॉपी लिंकफंड इंडस्ट्री को अनुमान है कि कंपनियां पर्यावरण, सोसाइटी और गवर्नेंस में हाई स्टैंर्ड का पालन करेंगी। वैश्विक स्तर पर निवेशक इस समय ESG फंड में निवेश कर रहे हैं। भारत में की फंड हाउसों ने इस पर एनएफओ लांच किया है26 फरवरी से यह नया फंड ऑफर खुला हैइसमें एसआईपी में 500 रुपए का निवेश कर सकते हैंभारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री लगातार एंवॉयरमेंटल, सोशल और गवर्नेंस (ESG) थीम पर फोकस कर रही है। इसी कड़ी में इनवेस्को म्यूचुअल फंड ने भी ESG इक्विटी फंड लांच किया है। 26 फरवरी से यह नया फंड ऑफर (एनएफओ) खुला है। 12 मार्च को बंद होगा। इनवेस्को असेट मैनेजमेंट का कुल असेट अंडर मैनेजमेंट 44,776 करोड़ रुपए है।ग्लोबल लेवल पर ईएसजी पर काफी चर्चाकंपनी के मुताबिक, इस समय पर्यावरण, सामाजिक और गवर्नेंस फैक्टर्स को लेकर काफी चर्चा हो रही है। किसी भी कंपनी के फाइनेंशियल फैक्टर्स का वैल्यूएशन करने के साथ-साथ कंपनी उसके ईएसजी का भी आंकलन करेगी कि इसका कंपनी पर क्या असर होगा। दरअसल आज कल पूरी दुनिया में इस तरह के मामलों में रेगुलेटरी और सरकार दोनों फोकस कर रहे हैं।80-100 पर्सेंट इक्विटी में निवेशइस फंड का उद्देश्य 80-100% तक इक्विटी और इक्विटी इंस्ट्रूमेंट में निवेश कर पैसे में बढ़त करने का होता है। इन कंपनियों का चयन एक प्रोपराइटरी इन्वेस्टमेंट फ्रेमवर्क के तहत किया जाता है। इसमें कम से कम 1,000 रुपए का निवेश कर सकते हैं। एसआईपी के लिए कम से कम 500 रुपए का निवेश कर सकते हैं।लॉर्ज कैप कंपनियों में ज्यादातर निवेशयह फंड शेयरों का चुनाव बॉटम अप अप्रोच के जरिए करता है। यह फंड ज्यादातर निवेश लॉर्ज कैप कंपनियों में करता है। यह मिड और स्मॉल कैप कंपनियों में 35 पर्सेंट तक ही निवेश करता है। इस फंड का बेंचमार्क निफ्टी 100 एन्हांस्ड ESG इंडेक्स होता है। फंड का प्रबंधन ताहेर बादशाह और अमित निगम करेंगे। ताहेर को इक्विटी निवेश में 26 सालों का अनुभव है।दरअसल आज की सोसाइटी सामाजिक रूप से जागरुक है। ऐसे में फंड इंडस्ट्री को अनुमान है कि कंपनियां पर्यावरण, सोसाइटी और गवर्नेंस में हाई स्टैंर्ड का पालन करेंगी। वैश्विक स्तर पर निवेशक इस समय ESG फंड में निवेश कर रहे हैं और वे इसके फैक्टर्स का मूल्यांकन भी कर रहे हैं कि इसमें क्या जोखिम है।ईएसजी को प्रोत्साहित करते हैंइनवेस्को म्यूचुअल फंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ नानावटी कहते हैं कि एक फर्म के रूप में, हम व्यापार के हर क्षेत्र में ईएसजी को शामिल करने वाले प्रैक्टिसेज को सक्रिय रूप से प्रोत्साहित करके जिम्मेदार निवेश के लिए विश्व स्तर पर अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन कर रहे हैं। विश्व स्तर पर ईएसजी "जागरूक" और ईएसजी "समावेशी" होने के बीच एक बड़ा अंतर है। हमारी ईएसजी समावेशी प्रथाएं हमारी इक्विटी निवेश प्रक्रिया के मूल में हैं, जो हमें औरों से अलग बनाती हैं।यह ESG लेंस के माध्यम से एक कंपनी का विश्लेषण करने के लिए महत्वपूर्ण है। सरकारें और समाज गैर-जिम्मेदार कंपनियों को दंडित कर रहे हैं। पहली बार के निवेशक इस नए फंड के साथ अपनी निवेश यात्रा की शुरुआत कर पहले ही दिन से एक जिम्मेदार निवेश बन सकते हैं।


Source: Dainik Bhaskar February 26, 2021 09:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */