निर्देश: आज और कल दियारा और छाड़न में नहीं चलेगी नाव पिकनिक पर भी रोक - News Summed Up

निर्देश: आज और कल दियारा और छाड़न में नहीं चलेगी नाव पिकनिक पर भी रोक


Hindi NewsLocalBiharBhagalpurBoat Will Not Stop Picnic Even Today And TomorrowAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपनिर्देश: आज और कल दियारा और छाड़न में नहीं चलेगी नाव पिकनिक पर भी रोकभागलपुर 18 घंटे पहलेकॉपी लिंकनववर्ष का जश्न मनाने लाेग दियारा और छाड़न पर नहीं जा सकेंगे। प्राइवेट नाव भी नहीं चलेगी। इसकाे लेकर सदर एसडीओ ने आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि ऐसा देखा जाता है कि नववर्ष पर लाेग पिकनिक मनाने दियारा व छाड़न पर जाते हैं। इस दाैरान लाेग नाव से भ्रमण करते हैं। नाव पर ओवरलाेडिंग हाेती है।इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसलिए एक और दाे जनवरी काे शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी नावाें काे छाेड़कर अन्य नाव के चलाने और नदी के किनारे पड़नेवाले दियारा व छाड़न पर पिकनिक मनाने पर राेक रहेगी। इसके लिए बीडीओ, सीओ, थानेदार प्रचार-प्रसार करेंगे। आदेश का उल्लंघन हाेने पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना हाेने पर संबंधित थानेदार व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार हाेंगे। आदेश का उल्लंघन करनेवाले व्यक्तियाें के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।


Source: Dainik Bhaskar January 01, 2021 00:21 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */