निरहुआ से आम्रपाली दुबे ने कहा-जाड़ के जोगाड़ करके जा ए राजा, बोल्ड VIDEO VIRALपटना, जेएनएन। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और भोजपुरी की यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की जोड़ी सबसे बेस्ट जोड़ी मानी जाती है। इस जोड़ी के लाखों फैन्स और फॉलोअर हैं, जिसकी वजह से जब भी ये जोड़ी जब भी अॉनस्क्रीन या सोशल मीडिया पर एक साथ दिखती है, छा जाती है। इस जोड़ी के बोल्ड डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ब्लैक ड्रेस और हॉट मूव्स से ये जोड़ी बवाल मचा रही है।इंटरनेट पर धूम मचा रहा ये वीडियो हाल ही में वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यू ट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। गाने के बोल हैं-जाड़ के जोगाड़ करके जा ए राजा..। ये गाना दिनेशलाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म आशिक आवारा का है जिसे श्याम देहाती ने लिखा है और राजेश रजनीश ने इसमें संगीत दिया है।वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें....https://youtu.be/gUyoJR3aYtUवायरल हो रहे इस गाने में दोनों की हॉट केमिस्ट्री देखी जा रही है जो लोगों को काफी पसंद आ रही है। इनडोर स्टेडियम में शूट किया गया यह गाना इस जोड़ी के सबसे हॉट और बोल्ड गानों के वीडियो में से एक है। इस गाने के वीडियो में दोनों के बीच एक शॉवर सीन को भी फिल्माया गया है जिसमें दोनों के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री बखूबी नजर आ रही है।वायरल हो रहे इस गाने को आवाज दी है रजनीश तो वहीं फीमेल वॉयस इंदु सोनाली का है। बता दें कि ये गाना साल 2016 में ही पहली बार यू ट्यूब पर अपलोड किया गया था जिसे अबतक तीन करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं। फिर से अपलोड किए गए इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।Posted By: Kajal Kumariअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
Source: Dainik Jagran October 12, 2019 07:52 UTC