निधन / श्रीगणेश टीवी शो के एक्टर जागेश मुकाती नहीं रहे, अस्थमा और सांस की तकलीफ के कारण 4 दिन से अस्पताल में भर्ती थे - News Summed Up

निधन / श्रीगणेश टीवी शो के एक्टर जागेश मुकाती नहीं रहे, अस्थमा और सांस की तकलीफ के कारण 4 दिन से अस्पताल में भर्ती थे


दैनिक भास्कर Jun 11, 2020, 02:05 PM IST2020 बॉलीवुड की कई हस्तियों के निधन का गवाह बनता जा रहा है। अभी तक इंडस्ट्री कई जाने-माने कलाकारों को खो चुकी है। अब एक और एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। श्री गणेश, अमिता का अमित जैसे टीवी शो में काम कर चुके जागेश मुकाती का 10 जून की दोपहर निधन हो गया। 47 साल के जागेश पिछले 4 दिन से अस्पताल में भर्ती थे और मौत से पहले उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।अस्थमा के मरीज थे जागेशजागेश टीवी शो के अलावा परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'हंसी तो फंसी', आमिर खान की 'मन' और 'पीके' में भी नजर आए थे। जागेश ने ज्यादातर टीवी शो और थिएटर गुजराती में किए हैं, इसलिए वे गुजराती मनोरंजन जगत का बड़ा नाम थे। रिपोर्ट्स के अनुसार जागेश अस्थमा के मरीज थे, हालांकि उनकी मौत की वजह कोरोना संक्रमण है, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।काेरोना वायरस संक्रमण के कारण अंतिम संस्कार में केवल 20 लोगों की ही मौजूदगी का नियम बना है। इसके चलते जागेश के अंतिम संस्कार में उनके परिजन और कुछ दोस्त ही मौजूद रहे।अंबिका रंजनकर ने शेयर की फोटोजागेश के साथ पहले स्क्रीन शेयर कर चुकीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की एक्ट्रेस अंबिका रंजनकर को जब यह खबर मिली तो उन्होंने अपनी संवेदना इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए व्यक्त की। अंबिका ने लिखा- मददगार और गजब का सेंस ऑफ ह्यूमर रखते थे, बहुत जल्दी चले गए। आपकी आत्मा को सद्गति मिले। ओम शांति, दोस्त तुम बहुत याद आओगे।


Source: Dainik Bhaskar June 11, 2020 06:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */