उन्होंने इस दौरान एक निजी न्यूज चैनल के उस बैनर को लेकर भी टिप्पणी की जिसमें लिखा था कि 'रवीश का टाइम अब नहीं रहा प्राइम'. उन्होंने कहा कि रवीश का टाइम कभी खत्म नहीं हो सकता है. गौरतलब है कि शनिवार को NDTV इंडिया को बेस्ट न्यूज चैनल ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इस पेशे का उसूल यही है कि हम काम करते हुए हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि न तो खुद भावनाओं में बहेंगे और न ही किसी को उकसाएंगे. न हम भीड़ बन रहे थे न हम भीड़ बना रहे थे.
Source: NDTV February 17, 2019 16:30 UTC