Hindi NewsLocalRajasthanBanswaraRCHO Saw The Arrangements, Availability Of Waiting Room And Doctor Is Mandatoryनिजी अस्पताल भी कर सकेंगे वैक्सिनेशन: आरसीएचओ ने देखी व्यवस्थाएं, वेटिंग रूम और डॉक्टर की उपलब्धता अनिवार्यबांसवाड़ा 3 घंटे पहलेकॉपी लिंकनिजी अस्पताल की दस्तावेज जांच की गई।कोरोना की तीसरी लहर से पहले वैक्सिनेशन लक्ष्य पूरा करने में जुटा चिकित्सा विभाग खुद की जिम्मेदारी बांटता दिख रहा है। समय और बाध्यता के बीच विभाग अब निजी वैक्सिनेशन के लिए निजी अस्पतालों को भी अधिकृत करने की तैयारी में है। इस कड़ी में आरसीएचओ डॉ. नरेंद्र कोहली ने शुक्रवार को बांसवाड़ा के राज मल्टी स्पेशलिस्ट, स्वास्थ्य, लाइव पैथ लेबोरेट्री व गायक हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान विभाग की ओर से इन अस्पतालों को आवश्यक गाइडलाइन दी गई। डॉ. कोहली ने अस्पतालों को वेटिंग रूम के साथ डॉक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। डॉ. कोहली की मानें तो एक बार फिर से सभी अस्पतालों में इन सुविधाओं को जांचा जाएगा। इसके बाद निदेशालय से स्वीकृति मिलने पर मंजूरी दी जाएगी। इससे पहले इन सभी निजी अस्पातलों की ओर से विभाग में वैक्सिनेशन के लिए आवेदन किया गया था।
Source: Dainik Bhaskar July 09, 2021 17:03 UTC