Hindi NewsLocalRajasthanNagaur8 10 People Who Came Riding In Bolero Camper Took Away The Youth While Beating Him Up; Police Got Blockade Done In Search And Raiding From Place To Placeनागौर में युवक का अपहरण: बहन के प्रेम विवाह से नाखुश भाई ने साथियाें के साथ मिल जीजा के बड़े भाई का अपहरण कियानागौर 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकमौके पर पहुंची पुलिस युवक के परिजनों से जानकारी लेते हुए।गाेटन थाना के कूपड़ास की वारदातजिले में नाकाबंदी, फिर भी नहीं लगा आराेपियाें का सुरागजिले के गाेटन थाना इलाके के औलादन गांव में बहन के प्रेम विवाह से एक भाई इतना आक्राेषित हुआ कि वह दूसरे ही दिन जीजा के भाई का अपहरण कर ले गया। आराेपी फिल्मी स्टाइल में बाेलेराे कैंपर में आठ-दस आराेपियाें के साथ आया और चंद मिनटाें में हथियाराें के दम पर अपहरण कर फरार हाे गया। इस वारदात की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई, जिसकी इत्तला पर माैके पर एएसपी राजेश मीणा सहित अन्य अधिकारी पहुंचे।जिन्हाेंने जिलेभर में ए श्रेणी की नाकेबंदी करवाई, लेकिन आराेपियाें का काेई सुराग नहीं लगा। पुलिस के अनुसार आराेपी नामजद है, जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमाें काे लगा दिया है। आराेपी आपराधिक प्रवृत्ति का है, जिसके खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ यहां नागाैर के कुचेरा में बाेलेराे चाेरी का प्रकरण भी दर्ज है।फिल्मी स्टाइल में आए और अपहरण कर ले गए, पुलिस का अभियान रात तक जारीप्रत्यक्षदर्शियाें के अनुसार वारदात दाेपहर करीब डेढ़ बजे की है। गांव कूपड़ास में एक बाेलेराे कैंपर तेजगति के साथ आई, जिसमें करीब आठ-दस जने बैठे हुए थे। इनमें से अधिकांश नकाबपाेश थे और उनके हाथाें में विभिन्न हथियार एवं औजार थे। इनमें पिस्ताैल, लठ सहित अन्य औजार थे।आराेपी एक साथ फिल्मी स्टाइल में वाहन से नीचे उतरे और सुरेश जाट के बड़े भाई हरसुख राम बाेला के साथ मारपीट करते हुए उसका अपहरण कर ले गए। आराेपी जाेधपुर की तरफ भागे, जिनका शाम तक काेई सुराग नहीं लगा। देर रात तक पुलिस ने अभियान चलाकर आरोपी को पकड़ने की कोशिशे जारी रखी मगर कोई फायदा नहीं हुआ।युवती के भाई ने किया अपहरणएएसपी राजेश मीणा ने बताया कि गत माह थाने में क्षेत्र की एक युवती की थाने में गुमशुदगी दर्ज हुई थी। साेमवार काे पुलिस ने युवती काे दस्तयाब किया और परिजनाें काे बुलाया। तभी युवती की उम्र काे लेकर कुछ पेचिदगियां आई ताे पुलिस ने स्कूल से जानकारी जुटाई, जिसमें सामने आया कि युवती बालिग है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि युवती ने सुरेश के साथ शादी रचा ली है।इस पर पुलिस ने युवती की इच्छा अनुसार उसकाे युवक के साथ भेज दिया था। इस बात से युवती का भाई बड़ा आक्राेषित था। जाे मंगलवार दाेपहर अपने कुछ आराेपियाें के साथ कूपड़ास गांव पहुंचा और सुरेश के बड़े भाई हरसुख राम बाेला का अपहरण कर ले गया। इस पर पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने जिले भर में ए श्रेणी की नाकाबंदी लगाई मगर देर रात तक आरोपियों का सुराग नहीं लगा।पुलिस टीमें अधिकारियों सहित जुटी, रात 12 बजे तक नहीं लगा आरोपी का सुरागजानकारी अनुसार बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई बहन को उठाने के लिए ही गया था मगर बहन व उसका पति मिले नहीं तो बड़े भाई का अपहरण कर लिया। मामले को लेेकर पुलिस ने बताया कि आराेपियों का रात 12 बजे तक कोई सुराग नहीं लगा जबकि उसको ढूंढने के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई है।पुलिस ने बताया कि आरोपियों के संभावित ठिकानों व जहां जहां काम करता था वहां व अन्य रिश्तेदारों में ढूंढने के प्रयास किए जा रहे है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम अधिकारियेां सहित लगी हुई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर पीड़ित को उनके चंगुल से मुक्त करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गोटन क्षेत्र में फिल्मी स्टाइल में कुछ युवकों ने घर से एक आदमी को उठाकर अपहरण कर लिया था।आराेपी चार-पांच साल से बाहर था अभी आयाडिप्टी विक्रम सिंह भाटी ने बताया कि युवती का भाई करीब चार-पांच साल से बाहर ही रहता आ रहा है। वह हाल ही गांव आया था और यहां उसने आते ही वारदात काे अंजाम दे दिया। वो पहले तिंवरी में सैल्समैन था और उसके साथ जाे आठ-दस जने अपहरण की वारदात में शामिल थे वे गांव के नहीं हैं। सभी आराेपियाें काे वह कहीं बाहर से ही लेकर आया और वारदात काे अंजाम देने के बाद फरार हाे गया। पुलिस ढूंढने में लगी है।
Source: Dainik Bhaskar July 06, 2021 13:49 UTC