महाराष्ट्र के नागपुर स्थित बेजांबाग में 369 परिवारों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के आदेश पर यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश दिया है. दरअसल बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने सरकार को इस इलाके से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे. कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर इस इलाके में घरों को हटाने के आदेश को चुनौती दी थी. इस बीच मार्च में कुछ नागरिकों ने इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया.
Source: NDTV July 01, 2019 12:33 UTC