नाक से लिए सैंपल की जांच रिपोर्ट 65% सटीक, मगर इंदौर में एक महीने तक सिर्फ मुंह से ही स्वाब सैंपल लिया गया - Dainik Bhaskar - News Summed Up

नाक से लिए सैंपल की जांच रिपोर्ट 65% सटीक, मगर इंदौर में एक महीने तक सिर्फ मुंह से ही स्वाब सैंपल लिया गया - Dainik Bhaskar


कोरोना जांच के लिए दो सैंपल लेना थे, लेकिन एक माह तक एक ही सैंपल लिया गयाआईसीएमआर की गाइड लाइन के उलट सिर्फ एक ही स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजा गयाअधिकारियों का कहना है -भोपाल से नहीं मिली किट, संभागायुक्त ने भी जताई नाराजगीनीता सिसौदिया Jul 14, 2020, 06:57 PM IST Jul 14, 2020, 06:57 PM ISTइंदौर. कोरोना संक्रमण की जांच के लिए किसी भी व्यक्ति के नाक (नेरोफेंजियल) और मुंह (ओरोफेंजियल) के रास्ते से दो तरह का स्वाब सैंपल लेना अनिवार्य है, लेकिन इंदौर में कई दिनों तक सिर्फ मुंह से एक ही सैंपल लिया गया। अब भी कई जगह पर सिर्फ एक ही सैंपल लिया जा रहा है, जबकि जानकारों का कहना है कि मुंह से लिए गए सैंपल के मुकाबले नाक से लिए गए सैंपल की काेरोना जांच के परिणाम ज्यादा सटीक होता है। रिपोर्ट के सही होने की संभावना 60 से 65 % मानी जाती है।इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की गाइडलाइन भी यही कहती है कि संदिग्ध मरीज के दोनों तरह के ही सैंपल लिए जाएं। इसके उलट इंदौर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब एक माह तक सिर्फ ओरोफेंजियल यानी मुंह से एक ही सैंपल लिया। हाल ही में आईसीएमआर के इन नियमों के उल्लंघन को लेकर संभागायुक्त डॉ. विनीता कोठारी ने बताया कि संदिग्ध मरीज के दो प्रकार के सैंपल लिए जा रहे हैं।फीवर क्लीनिक पर 9 जुलाई को भी सिर्फ मुंह से लिया सैंपल9 जुलाई को बाणगंगा के फीवर क्लीनिक पर संदिग्ध मरीज के सिर्फ एक ही सैंपल लिए गए। जबकि एक व्यक्ति के दोनाें तरह के सैंपल लेना जरूरी है। इसी तरह अन्नपूर्णा क्षेत्र में एक अस्पताल में कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद आसपास के लोगों के सैंपल लिए गए, लेकिन वहां भी एक ही सैंपल लिया गया। वहीं, 13 जुलाई को भी कुछ जगह पर ऐसी ही स्थिति थी।मुंह से लिए सैंपल की रिपोर्ट 30 से 35 फीसदी ही सटीकमाइक्रोबायोलॉजिस्ट और आईएमए सचिव डॉ. साधना सोडानी ने बताया कि नेरोफेंजियल सैम्पल नेजल केविटी से लिया जाता है। ओरोफेंजियल सैंपल ओरल केविटी से लिया जाता है। ऐसा माना जाता है कि नाक से यदि सैंपल लिया जाए तो पॉजिटिविटी की संभावना 60 से 65 प्रतिशत तक होती है। क्योंकि नाक में वायरस ज्यादा देर तक ठहरता है। इसलिए वहां से सैंपल लेना अनिवार्य है। मुंह के रास्ते से लिए गए सैंपल के पॉजीटिव आने की संभावना 30 से 35 प्रतिशत मानी जाती है। यदि दोनों ही जगह से एक साथ सैंपल लिया जाए तो वायरस की संख्या बढ़ जाती है और पॉजीटिव आने की संभावना बढ़ जाती है।भोपाल से किट नहीं मिल रहे थेमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिया ने बताया कि भोपाल से किट नहीं मिल रहे थे, इसलिए एक ही सैंपल लिया जा रहा था। एक महीना यह समस्या आयी थी लेकिन दो सैंपल लेना अनिवार्य कर दिया है। मेडिकल कॉलेज से नाक से सेम्पल लेने वाली स्टीक भी मंगवा ली गई है। सभी टीमों सख्त निर्देश दिए है, लेकिन यदि एक सेम्पल लेना पाया जाता है तो इसकी जांच करवाई जाएगी।


Source: Dainik Bhaskar July 14, 2020 11:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */