Hindi NewsLocalPunjabJalandhar10 Corona Patients Die In Jalandhar, 497 New Positive Patients FoundAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपनहीं रुक रही मौतें: जालंधर में 10 कोरोना रोगियों ने दम तोड़ा, 497 नए पॉजिटिव मरीज मिलेजालंधर 16 घंटे पहलेकॉपी लिंकजालंधर में कंसंट्रेटर के जरिए ऑक्सीजन लेता बुजुर्ग।जालंधर में कोरोना से मौतें नहीं रुक रही हैं। शुक्रवार को भी 24 घंटे के दौरान 10 कोरोना रोगियों ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद मरने वालों की गिनती 1,359 पहुंच चुकी है। वहीं, 24 घंटे के दौरान जिले में 497 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिससे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। इतनी राहत जरूर है कि जिले में एक्टिव केसों की गिनती लगातार गिरती जा रही है। गुरुवार को 4,071 के मुकाबले शुक्रवार को एक्टिव केसों का आंकड़ा 3,937 रह गया है।कन्फर्म केस 60 हजार के करीब पहुंचे, 54 हजार से ज्यादा ठीक हुएजिले में अब कन्फर्म केसों की गिनती 60 हजार के करीब पहुंच चुकी है। शुक्रवार तक कोरोना के 59,395 कन्फर्म केस हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 54,099 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिले में अस्पताल में भर्ती कोरोना रोगियों की संख्या में भी तेजी से गिरावट आ रही है। इस सबके बीच लगातार हो रही मौतें चिंता का विषय बनी हुई हैं।कोविड मरीजों को घर में उपलब्ध कराए 85 ऑक्सीजन कंसंट्रेटररेडक्रॉस में बनाए ऑक्सीजन बैंक से अब तक कोविड रोगियों को 85 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए जा चुके हैं। प्रशासन 200 रुपए रोज के किराए और 5 हजार सिक्योरिटी पर इसे उपलब्ध कराया गया है। जालंधर जिले के अलावा होशियारपुर, नवांशहर व कपूरथला के उन कोरोना रोगियों को भी इसका लाभ दिया जा रहा है, जाे जालंधर में भर्ती थे। किराए पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लेने के लिए रेडक्रॉस सेक्रेटरी इंद्रदेव सिंह से 98765 -02613 पर संपर्क किया जा सकता है।
Source: Dainik Bhaskar May 28, 2021 11:44 UTC