नहीं रहे सुजलॉन एनर्जी के फाउंडर: तुलसी तांती का कार्डियक अरेस्ट से निधन, भारत के विंड मैन के नाम से जाने जाते थे - News Summed Up

नहीं रहे सुजलॉन एनर्जी के फाउंडर: तुलसी तांती का कार्डियक अरेस्ट से निधन, भारत के विंड मैन के नाम से जाने जाते थे


Hindi NewsBusinessSuzlon Group Founder Tulsi Tanti Passes Away | Indian Wind Manनहीं रहे सुजलॉन एनर्जी के फाउंडर: तुलसी तांती का कार्डियक अरेस्ट से निधन, भारत के विंड मैन के नाम से जाने जाते थे28 मिनट पहलेकॉपी लिंकसुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के फाउंडर, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर तुलसी तांती अब हमारे बीच नहीं रहे। 64 साल के तुलसी तांती का शनिवार (1 अक्टूबर) को हार्ट अटैक के कारण पुणे में निधन हो गया। तुलसी तांती सुजलॉन ग्रुप और सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के प्रमुख प्रमोटरों में से एक थे। उन्हें भारत के विंड मैन के नाम से भी जाना जाता था।तुलसी तांती भारत की ग्रीन एनर्जी स्ट्रेटजी को दिशा प्रदान करने के लिए कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) की रिन्यूएबल एनर्जी काउंसिल के चेयरमैन भी थे। राजकोट के एंटरप्रेन्योर तांती की फैमिली में उनके बच्चे निधि तांती और प्रणव तांती हैं। तांती ने अहमदाबाद से अपना बिजनेस ऑपरेट किया था और 2004 में पुणे में बस गए थे।कंपनी का 12,000 करोड़ का राइट्स इश्यू आएगातांती के निधन से सुजलॉन ग्रुप और सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने 11 अक्टूबर को सुजलॉन एनर्जी के 1,200 करोड़ रुपए के राइट्स इश्यू की ओपनिंग की अनाउंसमेंट शनिवार (1 अक्टूबर) को अहमदाबाद में की थी। तांती ने कहा था, 'सुजलॉन एनर्जी ने अपने कर्ज को चुकाने और फंड का उपयोग करके अपनी ब्याज देनदारियों को कम करने की योजना बनाई है, ताकि कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा किया जा सके और बाकी फंड को कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए यूज किया जा सके।'कंपनी के बयान के अनुसार, वह 5 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर 2.40 करोड़ तक पार्शियली पेड-अप इक्विटी शेयर जारी करेगी। इस तरह इस शेयर बिक्री से कंपनी 1,200 करोड़ रुपए जुटाएगी। राइट्स के एनटाइटलमेंट्स के ऑन मार्केट रिनंसीएशन की आखिरी तारीफ 14 अक्टूबर 2022 है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (‌BSE) पर शुक्रवार को सुजलॉन एनर्जी का शेयर 2.95% या 0.25 रुपए उछलकर 8.72 रुपए पर बंद हुआ था।बोर्ड और सीनियर मैनजमेंट कर रहा कंपनी को सपोर्टसुजलॉन एनर्जी एक पुणे बेस्ड इंडियन मल्टीनेशनल विंड टर्बाइन मैन्युफैक्चरर है। एक प्रेस रिलीज में कहा गया, 'इस कठिन समय में कंपनी को इसके काफी अनुभवी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और सीनियर मैनेजमेंट से पूरा सपोर्ट मिल रहा है। वे तांती की विरासत को आगे ले जाने और कंपनी के लिए उनके विजन को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'सुजलॉन देश की सबसे बड़ी विंड एनर्जी कंपनीतांती भारत में विंड एनर्जी बिजनेस के दिग्गजों में से एक थे। इतना ही नहीं वे दुनिया भर में क्लीन एनर्जी के एक्सपर्ट भी माने जाते थे। तांती ने 1995 में इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी इंडस्ट्री में अवसरों की कल्पना की थी, वो भी ऐसे समय में जब ग्लोबल विंड एनर्जी मार्केट में इंटरनेशनल प्लेयर्स का वर्चस्व था। तांती के नेतृत्व में सुजलॉन एनर्जी देश की सबसे बड़ी विंड एनर्जी कंपनी बनी। इस कंपनी की भारत में 33% बाजार हिस्सेदारी और 17 देशों में उपस्थिति के साथ 19.4 गीगावाट (GW) की इंस्टॉल विंड एनर्जी कैपेसिटी है।तांती ने 1995 में की थी सुजलॉन एनर्जी की स्थापनातांती इंडियन विंड टर्बाइन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (IWTMA) के अध्यक्ष और दिल्ली की TERI यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट बोर्ड के सदस्य भी थे। उन्हें एनर्जी के क्षेत्र में 'चैंपियन ऑफ द अर्थ', 'हीरो ऑफ द एनवायरनमेंट' जैसे कई अवॉर्ड्स से नवाजा गया था। तांती का साल 1995 में कपड़े का व्यवसाय था। उन्होंने कपड़ा कंपनी की एनर्जी जरूरतों को पूरा करने के लिए विंड एनर्जी प्रोडक्शन में कदम रखा। तांती ने 1995 में ही सुजलॉन की स्थापना की थी।सुजलॉन एनर्जी का मार्केट कैप 8,535 करोड़ रुपएकंपनी के पास वर्तमान में 100 से ज्यादा विंड फार्म और लगभग 13,450 मेगावाट की इंस्टॉल कैपेसिटी है, यह प्राइवेट और पब्लिक पावर यूटिलिटी और इलेक्ट्रिसिटी प्रोड्यूसर्स को पूरा करती है। इसने गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और तमिलनाडु सहित 9 राज्यों में एशिया के कुछ सबसे बड़े ऑपरेशन ऑनशोर और विंड फार्म भी विकसित किए हैं। फिलहाल सुजलॉन एनर्जी का मार्केट कैप 8,535.90 करोड़ रुपए है।


Source: Dainik Bhaskar October 02, 2022 10:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...