नहीं नियमित हुईं कॉलोनियां, झूठ के लिए भाजपा माफी मांगे - सिसोदिया - News Summed Up

नहीं नियमित हुईं कॉलोनियां, झूठ के लिए भाजपा माफी मांगे - सिसोदिया


नई दिल्‍ली, जागरण संवाददाता। आप नेता व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने डीडीए (DDA) की वेबसाइट को प्रोजेक्टर के माध्यम से पार्टी कार्यालय में बताया कि अनधिकृत कॉलोनियां नियमित नहीं हो रही हैं। तंज कसते हुए कहा कि डीडीए की वेबसाइट कर रही है, कि कॉलोनियां नहीं हो रही हैं।लोगों के मकान नियमित नहीं हो रहे हैं और न ही इन कॉलोनियों का एरिया नियमित हो रहा है। जबकि पोस्टर पर भाजपा वाले कह रहे हैं कि अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित कर दिया है। सिसोदिया ने कहा कि केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने डीडीए की वेबसाइट पर सही बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने झूठ बोला है , भाजपा इस पर माफी मांगे।सिसोदिया ने कहा कि 14 दिन में अभी तक केवल अभी तक 100 फार्म आवेदन के लिए आए हैं। सिसोदिया ने अपने पते पर पंजीकरण कर दिखाया कि यह गलत प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि यह कैसा पंजीकरण है बगैर दस्तावेज के ही पंजीकरण हो जा रहा है।बता दें कि दिल्‍ली में चुनाव आने वाले हैं। ऐसे में चुनाव के पहले हर पार्टी इस अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को अपने पक्ष में करने के लिए हर कोशिश कर रही है। ऐसेे में भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने सामने है। पीएम मोदी ने हाल में ही अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के लिए कैबिनेट से मंजूरी दी थी जिसके बाद से इस मु्द्दे पर राजनीति होने लगी है। आप का कहना है कि भाजपा इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रही है वहीं भाजपा आम आदमी पार्टी पर इस मुद्दे पर काम नहीं करने का आरोप लगा रही है।दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिकPosted By: Prateek Kumarडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran December 29, 2019 10:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */