Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurThieves Cleaned Five Lakh Gold And One Kg Silver From Two HousesAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपनहीं थम रही चोरियां: दो घरों से चोरों ने पांच लाख का सोना व एक किलो चांदी साफ कीजोधपुर 14 घंटे पहलेकॉपी लिंकशहर में कोरोना संक्रमण के कहर के बीच जारी लॉकडाउन के बावजूद चोरों का आतंक अब तक यूं ही बना हुआ है। गुजरी रात दो घरों में चोरों ने सेंध लगाकर दस तोला सोना, एक किलो चांदी के साथ हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना देवनगर और शास्त्रीनगर हलके में हुई है। पुलिस अब आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान के प्रयास में जुटी है।देवनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि पाल लिंक रोड स्थित जानकी विला महावीर नगर में रहने वाले शिवरतन पुत्र बंशीलाल गर्ग की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह अपने बेटे से मिलने के लिए 23 मई को अहमदाबाद गए थे। 24 मई को उनका किराएदार भी अपने गांव चला गया। इस बीच घर सूना था और अज्ञात चोरों ने मुख्य द्वार के ताले तोडऩे के बाद भीतर प्रवेश किया। अलमारी व बक्सों को खंगालने के साथ सारा सामान बिखेर डाला। यहां से 40 हजार की नगदी, 7-8 तोला सोना, एक किलो चांदी के साथ अन्य छोटा मोटा सामान ले गए। थानाधिकारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। दूसरी तरफ शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि सिंधी कॉलोनी मेडिकल कॉलेज के सामने रहने वाले मनोज पुत्र श्यामदास भगतानी ने रिपोर्ट दी। इसका घर दो दिन से सूना था। अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां से 22 ग्राम सोन की अंगूठी, 15 चांदी के सिक्के और ढाई तीन हजार की नगदी चुरा ले गए। घटना में अब आस पास लगे सीसीटीवी कैमरें में देखे जा रहे है। चोरी हुई दोनों घरों मेें सोना की अनुमानित कीमत पांच लाख रूपए है। चांदी की कीमत 75 हजार से ज्यादा है।
Source: Dainik Bhaskar May 28, 2021 14:52 UTC