नस्लीय विवाद / सोशल नेटवर्किंग साइट रेडिट के को-फाउंडर ने कंपनी के बोर्ड से दिया इस्तीफा, कहा- 'मेरी जगह किसी अश्वेत की नियुक्ति की जाए' - News Summed Up

नस्लीय विवाद / सोशल नेटवर्किंग साइट रेडिट के को-फाउंडर ने कंपनी के बोर्ड से दिया इस्तीफा, कहा- 'मेरी जगह किसी अश्वेत की नियुक्ति की जाए'


एलेक्सिस ने कहा- 'मैं ऐसा अपनी अश्वेत बेटी के लिए कर रहा हूं, ताकि कल को जब वो इसे लेकर मुझसे सवाल पूछे तो मैं उसे जवाब दे पाऊंएलेक्सिस ने 15 साल पहले अपने कॉलेज के रूममेट्स आरोन स्वार्टज़ और स्टीव हफ़मैन के साथ सोशल मीडिया वेबसाइट रेडिट की स्थापना की थीदैनिक भास्कर Jun 06, 2020, 11:19 PM ISTनई दिल्ली. अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अमेरिकी कॉर्पोरेट भी इस घटना की कड़ी निंदा कर रहा है। रंगभेद के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं। अब सोशल नेटवर्किंग साइट रेडिट (Reddit) के को-फाउंडर एलेक्सिस ओहेनियन (Alexis Ohanian) ने कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कंपनी से अपनी जगह इस पद पर किसी अश्वेत व्यक्ति को नियुक्त करने का आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने अपनी कमाई को अश्वेत समुदाय की सेवा में लगाने का वादा भी किया है।एलेक्सिस ने कहा अश्वेत बेटी को भविष्य में जबाव देना पड़ेगाबता दें कि एलेक्सिस ने इसकी घोषणा लगातार कई ट्वीट के जरिए की है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा- 'मैं ऐसा अपनी अश्वेत बेटी के लिए कर रहा हूं, ताकि कल को जब वो इसे लेकर मुझसे सवाल पूछे कि उस दौरान आपने क्या किया? तो मैं उसे जवाब दे पाऊं।' वे आगे कहते हैं 'मुझे विश्वास है कि इस्तीफा वास्तव में सत्ता में लोगों के नेतृत्व का एक कार्य हो सकता है। हर कोई हमारे टूटे हुए राष्ट्र को बचाने के लिए लड़ रहा है..इसलिए रुकना मत।'कंपनी ने कहा नस्लभेदी के खिलाफ लड़ाई तेज करेंगेरेडिट के सीईओ स्टीव हफमैन (Steve Huffman) ने कहा कि कंपनी उनकी अपील का सम्मान करेगी और हम नस्लभेदी कंटेट के खिलाफ अपनी लड़ाई और तेज करेंगे। बता दें कि जॉर्ज फ्लॉयड की बेरहम मौत के बाद अमेरिकी कंपनियों में बोर्ड में विविधता को लेकर फिर से चर्चा होने लगी है।15 साल पहले शुरू की थी रेडिट वेबसाइटएलेक्सिस ने 15 साल पहले अपने कॉलेज के रूममेट्स आरोन स्वार्टज़ और स्टीव हफ़मैन के साथ सोशल मीडिया वेबसाइट रेडिट की स्थापना की थी। हालांकि, उन्होंने 2018 में कंपनी को छोड़ दिया था, लेकिन अब तक कंपनी के बोर्ड में उनके लिए एक सीट बरकरार थी।


Source: Dainik Bhaskar June 06, 2020 14:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */