यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे कल, शनिवार को आएंगे। शुक्रवार की शाम कानपुर की सीसामऊ से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने रिटर्निंग अफसर को लेटर लिखा है। उन्होंने हर EVM की वीडियो ग्राफी की मांग की है।. नसीम ने कार्यकर्ताओं को भी मैसेज दिया। कहा- हमें सावधान रहना है, धांधली हो सकती है। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने भी कार्यकर्ताओं से कहा- हमें किसी से लड़ना नहीं है, तो हटना भी नहीं है। वहीं, भाजपा का कहना है कि मतगणना में सपा बवाल कर सकती है।नसीम बोलीं- पहले मतदान करने से रोका, अब काउंटिंग में गड़बड़ी हो सकती है नसीम सोलंकी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा- जिस तरीके से 20 नवंबर को मतदान के दिन पुलिस और प्रशासन ने लोगों को मतदान करने से रोका था, मुझे आशंका है कि प्रशासन मतगणना में भी धांधली कर सकता है। इसलिए RO को पत्र लिखकर वीडियो ग्राफी की मांग की है।नसीम ने आरोप लगाया कि गुरुवार को स्ट्रॉन्ग रूम के सीसीटीवी करीब डेढ़ घंटे बंद रहे। इससे EVM में कुछ भी हो सकता है। मतगणना स्थल पर मैं बतौर प्रत्याशी मौजूद रहूंगी। पार्टी की तरफ से एजेंट मौजूद रहेंगे। जीत को लेकर मैं पूरी तरह पॉजिटिव हूं।नसीम सोलंकी का ये पोस्टर जगह-जगह लगाया गया है।जानिए नसीम सोलंकी की प्रमुख मांगेंहर EVM की वीडियो ग्राफी कराई जाए। हर राउंड की गिनती पूरी होने पर उसको घोषित किया जाए।दोनों ही तरफ रिकॉर्ड का मिलान कराया जाए और उसकी अनाउंसमेंट कराई जाए।मतगणना में लगे सभी एजेंट को EVM की गिनती की कॉपी उपलब्ध कराई जाए।सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने मांगी जीत की दुआ।सपा ने जारी किया पोस्टर मतगणना से पहले विधायक अमिताभ बाजपेई ने पोस्टर जारी किया। कार्यकर्ताओं से कहा- हमें लड़ना भी है और हमें हटना भी नहीं है। जुड़ेंगे तो जीतेंगे। मतगणना स्थल के बाहर सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपने-अपने कैंप लगाए हैं। इसमें सभी पार्टी के नेताओं को मौजूद रहने की अपील भाजपा, सपा, बसपा की तरफ से की जा रही है।अब भाजपा की बातक्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने मतगणना एजेंटों के साथ बैठक की।भाजपाई बोले- सपाई कर सकते हैं बवाल क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा- हम चुनाव जीत रहे हैं, इसलिए विरोधी लोग मतगणना स्थल पर उत्पात कर सकते हैं। लेकिन, हमको सिर्फ मतगणना पर ध्यान रखना है। वहीं पर डटे रहना है। मतों की गणना और उसका हिसाब-किताब रखना है। इसको लेकर भाजपा ने मतगणना एजेंटों के साथ कार्यशाला आयोजित की।सक्रिय नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी ईवीएम खोलने के दौरान अत्यधिक सतर्कता बरतने और प्रत्येक प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित रखने के निर्देश दिए गए। मतगणना एजेंटों को सुबह 6 बजे अमरावती गेस्ट हाउस, नौबस्ता में एकत्र होने के लिए कहा गया है। सभी एजेंट एक साथ मतगणना स्थल तक पहुंचेंगे। पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को मतगणना एजेंट की जिम्मेदारी दी गई है।वोटिंग के दौरान सीसामऊ में हुआ था बवाल 20 नवंबर को सीसामऊ में मतदान के वक्त GIC मतदान केंद्र पर भाजपा नेता मनोज सिंह धरने पर बैठ गए थे। वह फर्जी मतदान और पोलिंग एजेंट को पुलिस के डांटने से नाराज थे। इस हंगामे के चलते मतदान केंद्र पर करीब 2 घंटे तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।कानपुर के सीसामऊ में मतदान के वक्त काफी बवाल हुआ था।इसी बीच भाजपा और सपा के प्रत्याशी भी पहुंचे। तभी भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की कार पर किसी ने पत्थर फेंक दिया। चमनगंज, बेकनगंज, फहीमाबाद, ग्वालटोली, नाला रोड समेत मुस्लिम बहुल इलाकों में वोटरों ने हंगामा किया। आरोप था कि वोटर्स का रास्ता बंद कर दिया गया। पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठी लेकर खदेड़ा। सपा प्रमुख अखिलेश के ट्वीट के बाद दो दरोगाओं को सस्पेंड कर दिया गया।सपा प्रत्याशी और इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने आरोप लगाया था कि उनके बूथ एजेंट को मारा गया है। उसकी तबीयत से पिटाई की गई है। बूट-बूट मारा गया है। भाजपा को हारने का डर है, अगर ऐसा ही था तो चुनाव क्यों करवा रहे हैं? इसके साथ ही बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने पथराव करने का आरोप लगाया तो कुछ बीजेपी नेता मतदान में अनियमितता का आरोप लगाकर धरने पर बैठ गए थे। पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया था।--------------------------------------ये खबर भी पढ़ें :-केशव बोले- हार के डर से अखिलेश बिलबिला रहे :अखिलेश का जवाब- भाजपा सभी 9 सीटें हार रहीयूपी उपुचनाव का कल फाइनल है। शनिवार को 9 सीटों पर काउंटिंग होगी। सुबह 9 बजे तक पहला रुझान आ जाएगा। दोपहर 12 बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि योगी का बंटेंगे तो कटेंगे का नारा चला या अखिलेश का जुड़ेंगे तो जीतेंगे।9 सीटों पर उपचुनाव में दोनों पार्टियों यानी भाजपा और सपा ने पूरी ताकत लगाई। योगी ने प्रचार के आखिरी 5 दिनों में 15 रैलियां और अखिलेश ने 14 सभाएं कीं। माना जा रहा है, कल का रिजल्ट विधानसभा चुनाव 2027 की रणनीति तय करेगा। यानी भाजपा और सपा दोनों के लिए नई लाइन तैयार करेगा। पढ़ें पूरी खबर
Source: Dainik Bhaskar November 22, 2024 20:32 UTC