नववर्ष से पहले फतेहपुर पुलिस का सघन गश्त अभियान: शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हुई संदिग्धों की जांच - Tarapur(Fatehpur Sadar) News - News Summed Up

नववर्ष से पहले फतेहपुर पुलिस का सघन गश्त अभियान: शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हुई संदिग्धों की जांच - Tarapur(Fatehpur Sadar) News


Hindi NewsLocalUttar pradeshFatehpurTarapurFatehpur Police Conducts Intensive Patrollingest Fatehpur News, Fatehpur Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar Campaign Before New Yearनववर्ष से पहले फतेहपुर पुलिस का सघन गश्त अभियान: शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हुई संदिग्धों की जांचमोहम्मद हारून | तारापुर(फतेहपुर सदर), फतेहपुर 22 घंटे पहलेकॉपी लिंकपुलिस।आगामी नववर्ष के मद्देनजर फतेहपुर जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने सघन पैदल गश्त और चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान 27 दिसंबर 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के नेतृत्व में तारापुर मार्ग पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ संचालित किया गया।अभियान के दौरान गांव से जुड़े संपर्क रास्तों पर संदिग्ध व्यक्तियों की कड़ी जांच की गई। पुलिस बल ने आमजनमानस से संवाद स्थापित कर नववर्ष को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।पुलिस ने लोगों को किसी भी प्रकार की अराजकता, अवैध गतिविधि और शराब पीकर वाहन चलाने से दूर रहने की सख्त हिदायत दी। यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया कि नववर्ष के जश्न के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो।पुलिस की इस सशक्त उपस्थिति से तारापुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शांति व्यवस्था पूरी तरह कायम रही। असामाजिक तत्वों में पुलिस का स्पष्ट भय व्याप्त रहा। फतेहपुर पुलिस ने नववर्ष पर किसी भी अव्यवस्था, अपराध या कानून उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करने की प्रतिबद्धता जताई है और जनपद में सतत गश्त व चेकिंग अभियान जारी रखने की बात कही।


Source: Dainik Bhaskar December 27, 2025 17:23 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */