नवलगढ़ | दैनिक भास्कर मेगा ट्रेड फेयर का शुभारंभ शनिवार शाम सात बजे होगा। सूर्यमंडल खेल मैदान में लग रहे मेले में विभिन्न तरह के आइटम उपलब्ध रहेंगे। मेला संचालक एक्सप्लोर इंडिया के अमरनाथ शुक्ला व सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मेले का उद्घाटन एसडीएम मुरारीलाल शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक रामचंद्र मूंड करेंगे।मेले में खिलौने, फिरोजाबादी चूडिय़ां, सहारनपुर का फर्नीचर, जूट का सामान, हैंडीक्राफ्ट के आइटम, कटलरी का सामान, मुंबई के लेडीज एवं जेंट्स लेदर पर्स, घडिय़ां, जयपुर का चूर्ण, सौंफ, सुपारी, बीकानेर की नमकीन, आयुर्वेद की दवा व जड़ी-बूटी, चश्मे, बेल्ट, इलेक्ट्रानिक आइटम, महिलाओं के लिए गुजरात की स्कर्ट, सौंदर्य प्रसाधन का सामान, धार्मिक पुस्तकों की विशेष स्टॉल सजाई जाएगी। बनारस की साड़ियां, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, सभी प्रकार के रेडीमेड कपड़े, फास्ट फूड की स्पेशल स्टॉल, मनोरंजन के लिए मिकी माउस, नाव व 10 से अधिक प्रकार के झूले मेले का मुख्य आकर्षण रहेंगे।
Source: Dainik Bhaskar April 20, 2019 02:48 UTC