नवजोत सिंह सिद्धू का BJP सरकार पर हमला, 'ना राम मिला, ना रोजगार.. हर गली में मोबाइल चलाता बेरोजगार मिला' - News Summed Up

नवजोत सिंह सिद्धू का BJP सरकार पर हमला, 'ना राम मिला, ना रोजगार.. हर गली में मोबाइल चलाता बेरोजगार मिला'


सिद्धू ने बेरोजगारी मुद्दे को सामने लाया है और मीडिया के सामने कई आधिकारिक कंपनियों के आंकड़ों को पेश करते हुए दावा किया कि मोदी सरकार में नौवजवानों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ा. उन्होंने बेरोजगारी के अलावा वर्ल्ड बैंक से लिए गए कर्ज के बारे में भी विस्तार से बताया. ना राम मिला, ना रोज़गार मिला, बस हर गली में मोबाइल चलाता बेरोज़गार मिला...''प्रज्ञा ठाकुर को BJP दफ्तर में चार घंटे की 'क्लास', दी गई यह 'नसीहत'सत्यमेव जयते! इस आंकड़ों को प्रेस के सामने रखने के बाद उन्होंने पीएम मोदी को चेतावनी दी. प्राइवेट सेक्टर में भी और गवर्मेंट सेक्टर में भी.


Source: NDTV April 22, 2019 07:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...