नवंबर में लॉन्च हो सकता है Isuzu MU-X का फेसलिफ्ट वेरिएंट, फॉर्च्यूनर को देगा चुनौती - News Summed Up

नवंबर में लॉन्च हो सकता है Isuzu MU-X का फेसलिफ्ट वेरिएंट, फॉर्च्यूनर को देगा चुनौती


नवंबर में लॉन्च हो सकता है Isuzu MU-X का फेसलिफ्ट वेरिएंट, फॉर्च्यूनर को देगा चुनौतीदिल्ली (ऑटो डेस्क)। सेकंड जनरेशन Isuzu MU-X को जुलाई में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। माना जा रहा है कि नवंबर में इसका फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें कई स्टाइलिंग अपडेट के साथ-साथ नया इंजन भी दिया जा सकता है। इसमें नया 1.9 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया जा सकता है जो मौजूदा 3.0 लीटर इंजन रिप्लेस करेगा।इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ एलईडी हेडलैंप्स. पहले से ज्यादा बोल्ड फ्रंट ग्रिल, स्टाइलिश मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, एलईडी लाइट गाइड के साथ नये टेल लैंप दिए जा सकते हैं। इंटीरियर में कई बदलाव के साथ अपग्रेडेड सेंटर कंसोल मिलेगा। साथ ही 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा जो मौजूदा 7 इंच टचस्क्रीन को रिप्लेस करेगा।मौजूदा Isuzu MU-X में 3.0 लीटर 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगा है जो 177 PS की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंटरनेशनल मार्केट में यह दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। यहां इसे 1.9 लीटर और 2.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ बेचा जा रहा है। 1.9 लीटर इंजन 164 PS की पावर और 360 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।भारत में 1.9 लीटर इंजन को पेश किया जाएगा। यह भारत स्टेज VI नॉर्म्स के अनूकुल होगा। भारत में लॉन्च होने वाला वेरिएंट 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील ड्राइव के साथ आएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 25 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर से है।टोयोटा फॉर्च्यूनरIsuzu MU-X का भारत में मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर से है। कंपनी ने फॉर्च्यूनर के डायमंड एडिशन के लुक्स को अपडेट किया है और इसमें कई बदलाव किए हैं। डायमंड में 18 इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं। इसके अलावा इसमें नई डार्क क्रोम ग्रिल दी है। कंपनी ने इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है।इंटीरियर में इस डार्क टैन लेदर सीट्स दी गई हैं और इसमें जेबीएल का साउंड सिस्टम दिया है। इसके 2.7L पेट्रोल मॉडल को जहां 166bhp की पावर मिलती है तो वहीं, इसके 2.8L डीजल इंजन को 177bhp की पावर मिलती है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।Posted By: Pramod Kumar


Source: Dainik Jagran September 27, 2018 08:34 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */